IRCTC का ऑफर, जून में ही सिर्फ 38000 रुपये में कर आएं ‘स्वर्ग’ कश्मीर की सैर

उत्तर भारत में गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में दिल्ली और इसके आसपास के लोग पहाड़ की वादियों और ठंडे माहौल में छुट्टी मनाने का प्लान कर रहे हैं. दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है.मौजूदा हालात को देखते हुए IRCTC पर्यटकों के लिए टूर पैकेज लेकर आई है. इस पैकेज के तहत आपको जयपुर से श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरूआत जयपुर से होगी. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल.
गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही हर कोई चिलचिलाती धूप से कुछ पल की राहत पाने के लिए कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर करता है. इस मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग पहाड़ का वादियों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. ऐसे में कश्मीर लगभग हर किसी की रपहली पसंद होती है.लेकिन कई बार कम बजट की वजह से वो अपना ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं. ऐसे में IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है जिसके तहत आप कम बजट में भी कश्मीर की सैर कर सकते हैं.
कितने दिनों का है ट्रिप?
IRCTC Kashmir Tour Package 5 दिन और 6 रातों का है. इसके तहत आप गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस पैकेज का नाम है VENICE OF THE EAST – KASHMIR TOUR PACKAGE EX JAIPUR.यह पूरी तरह से हवाई यात्रा होने वाली है. इस पैकेज की शुरूआत 10 जून से होने वाली है और 23 जून को इसकी समाप्ति होगी.
कहां कहां घूम सकते हैं?
IRCTC के इस पैकेज के तहत आप गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर के खूबसूरत नजारों की सैर कर सकते हैं. इनकी खूबसूरती को देखते हुए धरती पर ही इन्हें स्वर्ग का दर्जा दिया है. आइए जानते हैं क्या है इन जगहों में खास.
सोनमर्ग
सोनमर्ग अपनी प्राकृतिक और अद्वितीय सुंदरता के लिए मशहूर है. यह भारत के जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है जिसका अर्थ है सोने का मैदान. यहां पर मौजूद ऊंची चोटियां और चमकीले ग्लेशियर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.
गुलमर्ग
भारत के जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला जिले में स्थित इस शहर का अर्थ है फूलों का मैदान.यह शहर अपने हरे भरे मैदान, घाटियों, प्राचीन झीलों और बर्फ से ढ़की चोटियों के लिए मशहूर है. यह एशिया के प्रमुख स्कीइंग स्थलों में से एक है.
पहलगाम
यह भारत के जम्मू और कश्मीर शहर के अनंतनाग जिले में धरती पर स्वर्ग के सामन एक खूबसूरत जगह है. यह आकर्षक शहर चरवाहों की घाटी के नाम से मशहूर है. पहलगाम, अमरनाथ गुफा के प्रवेश द्वार के रूप में भी काम करता है.
ट्रिप में कितना आएगा खर्च?
अगर आप ट्रिप पर अकेले जा रहे हैं तो आपके लिए महंगा पड़ सकता है. वहीं अगर आप 2 या तीन लोगों के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं तो यह टूर आपके बजट में आ सकता है. अकेले यात्रि को इस ट्रिप के लिए करीब 44,950 रूपए खर्च करने होंगे, वहीं 2 लोगों को 40, 255 रूपए. इसके अलावा अगर आप तीन के ग्रुप में जा रहे हैं तो एक्सट्रा गद्दे के साथ आपको कुल 38,900 रूपए खर्च करने होंगे. अगर आप बच्चे के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और आपको एक्सट्रा बेड चाहिए तो कुल 30, 490 रूपए का खर्च आएगा और अगर आप बच्चे के साथ ट्रैवल कर रहे हैं लेकिन आपको अलग से गद्दा नहीं चाहिए तो आपको केवल 27,805 रुपए खर्च करने होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *