IRCTC कराने जा रहा है वैष्णो देवी के दर्शन, लॉन्च किया यह स्पेशल टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक और किराया
पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए प्रति दिन आईआरसीटीसी द्वारा शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है. इस बीच IRCTC आपके लिए माता वैष्णो देवी के दर्शन करना के लिए स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है.
आइए जानते हैं विस्तार से.
आईआरसीटीसी
कब और कहां से मिलेगी ट्रेन?
अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं वह भी कम बजट में तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से इसी महीने 15 जनवरी से हो रही है.
कहां-कहां घुमाया जाएगा
अगर आप इस टूर पैकेज से वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आपको सरस्वती धाम, बाणगंगा, कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बागे बाहु उद्यान आदि जगहों पर घुमाया जाएगा.
माता वैष्णो देवी
ये मिलेंगी सुविधाएं
इस टूर पैकेज से अगर आप वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आपको होटल में ठरहने, सुबह का नाश्ता, दोपहर का लॉन्च और रात का भोजन दिया जाएगा. इसके अलावा आपको बस से स्थानीय जगहों पर घुमाया जाएगा. यह टूर करीब 3 दिन और 4 रात का है.
जानें किराया
इस टूर पैकेज से अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अकेले जा रहे हैं तो 10,395 रुपए देना होगा. दो लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 7855 रुपए देना होगा. तीन लोग जा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 6795 रुपए देना होगा. अगर आप 5 से 11 साल के बच्चों के साथ जा रहे हैं तो उसके लिए बेड सहित आपको प्रति बच्चा 6160 रुपए देना होगा. और बिना बेड प्रति बच्चा 5145 रुपए देना होगा.