IRCTC Package: सिर्फ इतने हजार में घूम आएं श्रीलंका की ये जगहें, जानें हर डिटेल

गर्मी के दिनों में हम सब छुट्टी मनाने के लिए कहीं न कहीं जाने का प्लान जरूर करते हैं. लेकिन इस बीच घर के बुजुर्गों पीछे रह जाते हैं. दरअसल, गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों में घूमना पसंद करते हैं. क्योंकि इन जगहों पर ज्यादा ठंड होती है इस वजह से घर के बुजुर्गों को यहां ले जाना उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. ऐसे में आप अपने माता पिता को भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में मौजूद इन सुंदर मंदिरों की सैर करवा सकते हैं.
भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका सुंदरता के मामले में कई देशों को पीछे छोड़ता है. यहां पर एक से बढ़कर एक ऐसे मंदिर हैं जिनका दर्शन आपको जरूर करना चाहिए. IRCTC समय समय पर श्रीलंका के लिए टूर पैकेज निकालता रहता है. श्रीलंका घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है. दरअसल, IRCTC ने श्रीलंका टूर के लिए हाल ही में एक पैकेज निकाला है जिसकी शुरूआत 1 जून से होने वाली है. आइए जानते हैं इसके बारे में हर डिटेल.
कितने दिनों का है पैकेज?
IRCTC के इस पैकेज की शुरूआत हैदराबाद से होगी. हैदराबाद से आप फ्लाइट के जरिए श्रीलंका पहुंच सकते हैं. इस पैकेज में आपको हैदराबाद से श्रीलंका तक श्रीलंकन एयरलाइंस द्वारा इकोनॉमी टिकट दिया जाएगा. यह पूरा पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है. इस पैकेज में आप कोलंबो के अलावा दांबुला, कैंडी और नुवारा एलिया को कवर कर पाएंगे. इस पैकेज में कुल 34 सीटें हैं. इस पैकेज का नाम sri lanka ramayana yatra with shankari devi shakti peeth ex hyderbad(SH010)है.
ट्रैवल इंश्योरेंस की भी है सुविधा
इस पैकेज में आप श्रीलंका के प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे जिसमें मनावरी मंदिर, मुन्नेश्वरम, शंकरी देवी जैसे मंदिर शामिल हैं. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा. पूरे पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में रहेंगे. इसके साथ ही आपको एक लोकल टूर गाइड भी मिलेगा. टूरिस्ट वीजा के साथ 80 साल के लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. लेकिन ये उन लोगों को ही मिलेगा जिनके पास वैलिड पासपोर्ट और पैन कार्ड होगा.
इस पैकेज में सिंगल पर्सन को 62,660 रूपए खर्च करने पड़ेंगे. वहीं अगर आप शेयरिंग कर रहे हैं तो दो लोगों को इस पैकज के लिए 51, 500 रूपए और तीन लोगों को 49, 930 रूपए खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप बच्चे के साथ इस पैकेज को लेना चाह रहे हैं तो आपको बच्चे के पैसे भी भरने होंगे जिसमें बच्चे के लिए बेड लेने पर आपको 39,440 रूपए और बिना बेड के लिए आपको 37, 430 रूपए खर्च करने होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *