IREDA Share Price Hike: इरेडा के शेयर में 11 फीसदी की तेजी, रिकॉर्ड नतीजों के बाद इन्वेस्टर फिदा
IREDA Share Price 22 April 2024: सरकारी कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency) के रिकॉर्ड मुनाफा के बाद, शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में जोरजदार तेजी दिख रही है।
कंपनी के शेयर 22 अप्रैल यानी सोमवार को शुरूआती कारोबार में 11 प्रतिशत तक बढ़ गए।। IREDA ने वित्त वर्ष 2023-2024 में 1252.23 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। कंपनी ने अभी तक का सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है। जो कि बीते वित्त वर्ष 2022-2023 के मुनाफे से 44.83 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा कंपनी का शुद्ध NPA घटकर वित्त वर्ष 2024 में 0.99 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 1.66 प्रतिशत था।
IREDA कंपनी के शेयर कैसे बढ़े
22 अप्रैल को सुबह शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 179 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद कीमत से 11 प्रतिशत तक उछलकर 179.45 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 46,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गया । तेजी के बाद भी कंपनी के शेयर अभी 52 सप्ताह का उच्च स्तर पर नहीं पहुंचे हैं। जो 6 फरवरी 2024 को 215 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं कंपनी ने 52 सप्ताह का निचला स्तर 49.99 रुपये 29 नवंबर 2023 को दर्ज किया गया था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 163.10 रुपये पर बंद हुए थे।
पिछले साल लिस्ट हुई थी IREDA कंपनी
1987 में शुरू हुई IREDA एक मिनीरत्न (कैटेगरी – I) कंपनी है जिसकी ओनरशिप भारत सरकार के पास है और इसे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) चलाता है। REDA में सरकार की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है। बाकी के 25 प्रतिशत शेयर पब्लिक के पास हैं। नवंबर 2023 में, IREDA का IPO आया था, जिसके बाद ये NSE और BSE पर लिस्ट हुई। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर को खुला था और वह 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था।