केएल राहुल की क्लास देखकर इरफान पठान और सुनील गावस्कर गदगद, बोले- शतक से कम नहीं ये 70 रन
टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की तारीफ की है। केएल राहुल ने सेंचुरियन में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में की पहली पारी में उस समय संकटमोचक का काम किया, जब टीम के विकेट गिरते चले जा रहे थे। उन्होंने बारिश से बाधित पहले दिन नाबाद 70 रन बनाए। इसको लेकर गावस्कर ने कहा कि ये रन शतक से कम नहीं हैं।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “आज का यह अर्धशतक एक शतक या 120 रन के बराबर है। कल उनको एक भी रन बनाने को मिलेगा या नहीं, यह इस पर निर्भर करता है कि निचले क्रम के बल्लेबाज उनके साथ कैसी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वह इसके पूरी तरह से हकदार हैं। भले ही उसे आगे रन नहीं मिलें, लेकिन मेरे लिए यही रन एक शतक जितने अच्छे हैं।” केएल राहुल के इन्हीं रनों की बदौलत भारत ने पहले दिन 200 रनों का आंकड़ा पार किया।
वहीं, इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, “शानदार लॉफ्टेड ड्राइव, मैदान पर शानदार शॉट, जबरदस्त पुल, बेहतरीन लीव्स, मजबूत डिफेंस – केएल राहुल की इस पारी में यह सब कुछ है। कठिन परिस्थितियों में कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन।” केएल राहुल करियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मध्य क्रम में खेल रहे हैं। उन्होंने काफी समय तक टेस्ट में ओपनिंग की है, लेकिन अब नई जिम्मेदारी उनको मिली है।
Sumptuous lofted drives, glorious shots along the ground, cracking pulls, excellent leaves, a rock-solid defence — this @klrahul innings has had it all. Phenomenal display for skills in demanding conditions. #INDvsSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 26, 2023
इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि भारत को जल्द ही तीन झटके लगे। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने संभाला, लेकिन जैसे ही चौथा विकेट गिरा तो फिर पतझड़ सा लग गया और केएल राहुल बाद में पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे आगे बढ़े और उन्होंने स्कोर 200 के पार किया।