‘टेस्ट टीम ऑफ द ईयर’ में कोहली का नाम न होने पर इरफान पठान हैरान, कहा- ‘ये चौंकाने वाला है’
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 में विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। जिससे उनके फैंस का दिल जरूर टूटा है। वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान भी हैरान हैं। इरफान ने टीम देखकर कहा कि ये वाकई में चौंकाने वाला है। कमाली के औसत के बाद भी कोहली को साल की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज सेंचुरियन के मैदान पर हो चुका है। इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर साल 2023 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर दिखाई गई। जिसमें विराट कोहली का नाम नहीं था जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जगह दी गई है। कोहली की जगह तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट को शामिल किया गया है।
इस साल विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। बावजूद इसके वह टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं, जो इरफान पठान को कतई पसंद नहीं आया है। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, कोहली का 2023 में टेस्ट औसत 55 है और ये चौंकाने वाली बात है कि वह साल की टेस्ट टीम में नहीं हैं।
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में विशेषज्ञों ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं। जबकि स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को चुना गया है।
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 इस प्रकार है
उस्मान ख्वाजा
रोहित शर्मा
जो रूट
केन विलियमसन
ट्रेविस हेड
जॉनी बेयरस्टो
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
मिचेल स्टार्क
पैट कमिंस
स्टुअर्ट ब्रॉड