फोन है या लोहा? प्लेन से गिरने के बाद भी iPhone रहा सलामत, नहीं आई एक भी खरोंच
iPhone पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। एप्पल के इस फोन को ग्लोबली काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हर साल सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में iPhone नंबर वन रहता है। इसकी मुख्य वजह स्टेटस सिंबल नहीं, बल्कि एप्पल के आईफोन पर लोगों का भरोसा है। एप्पल के आईफोन वाटर और डस्ट प्रूफ होते हैं। साथ ही, इन्हें सबसे ज्याद सिक्योर माना जाता है। हालांकि, iPhone अब एक और वजह से चर्चा में है। 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी एप्पल के आईफोन में एक भी खरोंच सामने नहीं आई है। इससे इसकी ड्यूरेबिलिटी का पता चलता है।
क्या है मामला?
मामला पिछले सप्ताह अलास्का से ओंटेरियो जा रही अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट ASA 1282 (Boeing 737 Max 9) का है, जिसका विंडो 16 हजार फीट की ऊचाई पर टूट जाता है, जिसके बाद फ्लाइट में बैठे लोगों की सांसे अटक जाती है। हालांकि, फ्लाउट उड़ा रहे पायलट की सूझ-बूझ और साहस की वजह से इसे ओंटेरियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षापूर्वक उतार लिया जाता है। इस एयरलाइंस में बैठे एक शख्स का iPhone फ्लाइट के टूटे हुए विंडो से नीचे गिर जाता है और उसमें एक भी खरोंच नहीं आती है।
Found an iPhone on the side of the road… Still in airplane mode with half a battery and open to a baggage claim for #AlaskaAirlines ASA1282 Survived a 16,000 foot drop perfectly in tact!
When I called it in, Zoe at @NTSB said it was the SECOND phone to be found. No door yet😅 pic.twitter.com/CObMikpuFd
— Seanathan Bates (@SeanSafyre) January 7, 2024
सही कंडीशन में था iPhone
NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड) के अधिकारियो को शख्स का iPhone सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। Seanathan Bates नाम के शख्स ने अपने ट्विटर (X) हैंडल से उस आईफोन की फोटो शेयर की है, जो सही कंडीशन में था। आईफोन पर लगा स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर पर भी खरोंच नहीं आई है।
16 हजार फीट की ऊचाई से गिरने वाला यह iPhone का कौन सा मॉडल है यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, शख्स द्वारा शेयर किए गए फोटो के मुताबिक, iPhone के फ्रंट में नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जो iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12 या iPhone 11 में से कोई एक हो सकता है।