प्यार है या अट्रैक्शन,बड़ा कन्फ्यूजन,क्यों आकर्षण को प्यार समझ लेते हैं लोग

पहली नजर का प्यार जिसे आज की जनरेशन ‘लव एट फर्स्ट साइट’ या अट्रैक्शन (Attraction) के नाम से भी जानती है। लेकिन बहुत बार कुछ लोग इसमें काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं, कि आखिर उन्हें प्यार हुआ है या फिर वह सिर्फ आकर्षण है।

खासतौर पर आज की जनरेशन इस सवाल के चलते काफी परेशान रहती है। किसी को देखकर उन्हें अट्रैक्शन होता है और वह उसे प्यार समझने लगते हैं। तो आखिर प्यार और अट्रैक्शन में अंतर क्या है? आइए जानते हैं इसके बारे में।

अट्रैक्शन को समझना है थोड़ा मुश्किल

यह चीज तो आपके साथ भी हुई होगी कि आप कहीं बाहर या किसी पार्टी में गए और किसी को पहली नजर में देखते ही वो आपको अच्छा लगने लगे। अब आपको उससे बात करने की इच्छा होगी, और धीरे-धीरे आपको उसकी आदत लगने लग जाएगी। जिसे कई लोग प्यार समझने लगते हैं। लेकिन समाने वाला आपको लेकर इस तरह का कुछ भी फील नहीं कर रहा होता। आप उससे बात करने को इच्छुक हैं, तो वह भी आपसे मिल रहा है और बात कर रहा है। लेकिन यह सब केवल कुछ दिनों तक ही चलता है। वहीं जब वह व्यक्ति आपको टाइम देना बंद कर देता है, तब आपको बुरा लगने लग जाता है। ऐसे में आपको समय रहते ही इस बात को समझ लेना चाहिए कि सामने वाला आपको लेकर वह सब फील नहीं करता जो आप कर रहे हैं। और आपको सिर्फ उसको लेकर अट्रैक्शन हुई है न कि प्यार। कई बार यह दोनों तरफ से भी होता है, जिसमें दोनों को पहले तो सब कुछ अच्छा लग रहा होता है। लेकिन समय के साथ -साथ दोनों में झगड़ा होना शुरु हो जाता है और वह एक दूसरें से बोर होने लगते हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *