क्या नीतीश को संयोजक बनाने के प्रस्ताव से नाराज हैं ममता, इंडिया गठबंधन की बैठक रहेंगी नदारद!
इंडिया गठबंधन की शनिवार को फिर वर्चुअल होने वाली है. यह बैठक सुबह 11.30 बजे होगी. इस वर्चुअल बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार को इस गठबंधन का संयोजक बनाने की घोषणा हो सकती है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी शामिल नहीं हो सकती हैं. बता दें कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ममता बनर्जी पहले से ही कांग्रेस से दूरी बनाई हुई हैं और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने के लिए टीएमसी प्रतिनिधि को भेजने से इनकार कर दिया था.
सूत्रों ने कहा कि बिहार के नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल अधिकतर दल सहमत हैं, लेकिन इसको लेकर ममता बनर्जी ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है. जानकारों का कहना है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाये जाने को लेकर ममता बनर्जी खुश नहीं हैं.
बता दें कि इंडिया गठबंधन वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी प्रमुख लालू यादव एवं तेजस्वी यादव, शिवसेना उद्धव गुट के उद्धव ठाकरे और संजय राउत के साथ-साथ जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
खरगे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का दिया था प्रस्ताव
बता दें कि इसके पहले इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी, तो ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और उसके बाद उस बैठक में टीएमसी का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ था. उसके बाद दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. उस बैठक में खुद ममता बनर्जी शामिल हुई थी और उन्होंने सभी को चौंकाते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था, हालांकि खरगे ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि पीएम पद को लेकर चर्चा चुनाव परिणाम के बाद ही होगा.
ममता के प्रस्ताव से नीतीश कुमार हो गए थे नाराज
लेकिन ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के इस प्रस्ताव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था, क्योंकि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर पहल की थी और बिहार में नीतीश कुमार को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की मांग उठी थी. ऐसा माना जा रहा था कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाये जाने से से नाराज बताए जा रहे थे. अब सूत्रों का कहना है कि शनिवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की जाएगी.
सीटों के बंटबारे पर टीएमसी से कांग्रेस की रार
सूत्रों का कहना है कि संयोजक बनाए जाने से नीतीश कुमार की नाराजगी भले ही दूर हो जाए, लेकिन इंडिया गठबंधन की अन्य घटक दल तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की नाराजगी अभी भी बनी हुई है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को दो सीट देने का प्रस्ताव रखा है. जिसे बंगाल कांग्रेस के नेता खासकर अधीर रंजन चौधरी ने खारिज कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस ज्यादा सीटें मांग रही है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव परिणाम के अनुसार कांग्रेस को इससे ज्यादा सीटें नहीं दी जा सकती है. ज्यादा से ज्यादा तीन सीटें कांग्रेस को दी जा सकती है. वहीं, ममता बनर्जी ने लेफ्ट के लिए बंगाल में एक भी सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में बंगाल में लेफ्ट और तृणमूल के बीच मुकाबला पहले से ही तय है. वहीं कांग्रेस के साथ कड़वाहट अभी दूर नहीं हुई है.
वहीं, बंगाल में कांग्रेस को दो से तीन सीटें देने के बदले तृणमूल कांग्रेस मेघालय में एक और असम में दो सीटों की मांग कर रही है. कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस की इस मांग को मानने के लिए तैयार नहीं दिख रही है. इसके पहले भी विधानसभा चुनाव चाहे वह गोवा हो या फिर मेघालय तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे.