प्रेग्नेंट हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस? 3 महीने पहले की थी माहिरा खान ने दूसरी शादी, एक्स हसबैंड से है 15 साल का बेटा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें पहली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में देखा गया था। इसके अलावा वो ‘कुबूल’ है के लिए भी जानी जाती हैं।

एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में खूब रहती हैं। पिछले साल उन्होंने अक्टूबर महीने में बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग दूसरी शादी की थी। उनकी इंटीमेट वेडिंग रही थी, जिसमें करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। इसके बाद अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि माहिरा खान ने दूसरी शादी के 3 महाने बाद ही खुशखबरी दी है। बताया जा रहा है कि वो दूसरी शादी से पहली बार और वैसे दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। उनके घर पर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि माहिरा खान को नेटफ्लिक्स के दो प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए थे, जिससे उन्होंने किनारा किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी के लिए काम से थोड़ा ब्रेक ले लिया है। हालांकि, अभी ना तो एक्ट्रेस और ना ही उनके पति सलीम की ओर से प्रेग्नेंसी की खबर पर रिएक्शन आया है। लेकिन, इस खबर के सामने आने के बाद फैंस अब कपल की ओर से ऑफिशियल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *