ईशा मालवीय ने अंकिता नहीं इसे बताया ‘विनर’, राहुल वैद्य की बेटी को मिला किन्नर समाज का आशीर्वाद

टीवी की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ होता रहता है। इस इंडस्ट्री से 25 जनवरी यानी गुरुवार को काफी सारी खबरें सामने आई हैं। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की है। इसके अलावा, ईशा मालवीय बिग बॉस 17 से इविक्ट होने के बाद पहली बार स्पॉट हुई हैं। इस दौरान ईशा ने उस कंटेस्टेंट का नाम लिया, जो शो का विनर बन सकता है। हालांकि, ये कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे नहीं हैं।

ऑरेंज ड्रेस में बाला की सुंदर लगी ईशा मालवीय

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से ईशा मालवीय (Isha Malviya) बाहर आ गई हैं। ईशा ग्रैंड फिनाले से महज 1 हफ्ते पहले शो से एविक्ट हो गईं। शो से बाहर आने के बाद ईशा ने विक्की जैन के साथ जमकर पार्टी की। वहीं, अब एक्ट्रेस शो के बाद पहली बार पैपराजी के कैमरा में कैद हुई हैं। हाल में एक्ट्रेस को मुंबई में ही स्पॉट किया गया। इस मौके पर ईशा मालवीय ऑरेंज कलर की ड्रेस में बाला की सुंदर लगीं। ईशा ने यहां पर पैपराजी से बात करती दिखीं। एक्ट्रेस ने बताया कि मुनव्वर फारुकी ट्रॉफी की रेस में आगे हैं लेकिन वह चाहती हैं कि अंकिता लोखंडे ये शो जीते ।

सीरियल ध्रुव तारा के सेट पर लगी आग

टीवी सीरियल ध्रुव तारा के सेट से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियल ध्रुव तारा के सेट पर आग लग गई। सेट पर ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना में सेट पर सभी स्टार्स और क्रू मेंबर्स सेफ हैं।

मोहसिन खान ने ट्रांसफार्मेशन पर की बात

ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक यानी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) अपने नए शो से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। मोहसिन ने नए शो के लिए अपना लुक काफी चेंज किया है, जिसके बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में वह एक मारवाड़ी लड़के के रोल में थे, प्यारा और चुलबुला लड़का जो बहुत मस्ती करता है। वह थोड़ा नासमझ था। तो वह किरदार बहुत मज़ेदार था। इसके बाद से ही मैं कुछ अलग इंतजार कर रहा था। मैने उस शो के 1500 एपिसोड किए।

राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी को मिला किन्नर समाज का आशीर्वाद

बिग बॉस 14 के रनरअप और सिंगर राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर 2 फोटोज शेयर की हैं। राहुल और दिशा की बेटी को किन्नर समाज का आशीर्वाद मिला है और इसी मौके की झलक सिंगर ने सोशल मीडिया पर दिखाई है।

मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपाड़ा ने देखा जर्नी वीडियो

बिग बॉस 17 के दो प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो में मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी अपना जर्नी वीडियो देख काफी खुश हो रहे हैं। इस दौरान बिग बॉस की तरफ से मन्नारा और मुनव्वर की तारीफ भी की जाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *