ईशान-संजू-राहुल का करियर एक साथ खत्म करने आया ये खिलाड़ी, रणजी में ऐसा कारनामा कर टीम इंडिया में पक्की की जगह

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया में विकेटकीपिंग को लेकर ईशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल की जगह खतरे में आ गई है. एक साथ इन तीन खिलाड़ियों के लिए ये युवा बल्लेबाज और विकेट,कीपर खतरा बन चुका है, जो घरेलू क्रिकेट में बल्ले से कहर बरपा रहा है. इस खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस बात की संभावना जताई जाने लगी है कि वो दिन दूर नहीं जब इसे टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं…

इस खिलाड़ी की होगी Team India में एंट्री!

मालूम हो कि इस समय भारत में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. फिलहाल टूर्नामेंट में सर्विसेज और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में सर्विस विकेटकीपर बल्लेबाज एल एस कुमार का बल्ले से शानदार खेल देखने को मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार खेल दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू के लिए सर्विस प्लेयर ने मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

एल एस कुमार ने 161 रनों की पारी खेली

आपको बता दें कि सर्विस के विकेटकीपर बल्लेबाज एल एस कुमार ने छठे नंबर पर आकर 161 रनों की अनुशासित पारी खेलकर मैच में अपनी छाप छोड़ी है. एल एस कुमार ने पहले 421 गेंदों का सामना करते हुए 38 के स्ट्राइक रेट से 18 चौकों की मदद से 161 रन की पारी खेली. आपको बता दें कि विकेटकीपर खिलाड़ी की यह पारी संकटमोचक थी.

ऐसा इसलिए क्योंकि सर्विस के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए और पवेलियन में चले गए. लेकिन एल एस कुमार ने छठे नंबर पर आकर विकेट गिरने से रोक दिया. साथ ही मजबूत साझेदारी की और अपनी टीम की रन गति को बढ़ाया. टीम इंडिया (Team India) में के चयनकर्ता ने खिलाड़ी का ये प्रदर्शन जरूर देखा होगा.

एल एस कुमार जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री कर सकते

ऐसे में पूरी संभावना है कि एल एस कुमार जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में में एंट्री कर सकते हैं. अगर सर्विस और सौराष्ट्र के बीच मैच की बात करें तो सर्विस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 536 रन बनाए हैं. इस दौरान एस जी रोहिल्ला (153), एल एस कुमार (161) और ए पी शर्मा (101*) ने अहम पारियां खेलकर अहम योगदान दिया. इसके बाद सौराष्ट्र की पारी की बात करें तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने 105 रन बना लिए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *