Ishan Kishan Century: ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक, 7वीं बार किया ये कमाल
ईशान किशन ने एक बार फिर अपने बल्ले की धमक दिखा दी है. बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में सेंचुरी लगाई है. इंडिया सी के लिए खेल रहे ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इंडिया बी के खिलाफ सेंचुरी लगाई. बड़ी बात ये है कि इंडिया सी टीम ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चोट की वजह से खो दिया था वो मैच की दूसरी गेंद पर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी सेंचुरी पूरी की. ईशान किशन ने लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से सैकड़ा जड़ा. ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 7वां शतक है.
पहले मैच में नहीं खेल पाए थे ईशान
ईशान किशन पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. इस खिलाड़ी को चोट लगी हुई थी जिसके चलते वो पहले मुकाबले से बाहर रहे लेकिन फिट होते ही ईशान किशन ने अपना जलवा दिखा दिया. ईशान ने इंडिया बी के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की. खासतौर पर स्पिनर्स उनके निशाने पर रहे. वॉशिंगटन सुंदर को उन्होंने बेहतरीन अंदाज में खेला और मौका मिलने पर उन्होंने किसी कमजोर गेंद को नहीं बख्शा.