इशान किशन ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, वापसी के लिए बेलने पड़ेंगे पापड़

इशान किशन क्रिकेट में कब वापसी करेंगे, इसको लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि इशान बोर्ड के संपर्क में हैं और उन्होंने खुद ब्रेक मांगा था.

उन्हें नेशनल टीम में यदि वापसी करनी है तो किसी प्रकार का क्रिकेट खेलना शुरू करना होगा. कुछ समय पहले तक सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के नियमित सदस्य इशान व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में ब्रेक मांगने के बाद से खेल से दूर हैं. वह भारत के लिए पिछली बार नवंबर में खेले थे. वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए अभी नहीं खेल रहे हैं.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जब इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद जब इशान (Ishan Kishan) के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इस खिलाड़ी ने खुद ‘ब्रेक’ मांगा था. द्रविड़ ने कहा, ‘हर किसी के लिए वापसी का एक तय रास्ता है. मैं इशान मुद्दे पर उस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता. मैंने जितना हो सके इसे समझाने की कोशिश की है. मुद्दा यह है कि उसने खुद ‘ब्रेक’ का अनुरोध किया था, हम उसे ‘ब्रेक’देकर खुश है. जब भी वह तैयार हो, मैंने यह नहीं कहा कि उसे घरेलू क्रिकेट खेलना है, मैंने कहा कि जब भी वह तैयार है, उसे कुछ क्रिकेट खेलना होगा और वापस आना होगा. यह उसे तय करना है कि वह कब खेलना शुरू करेगा. हम उसे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं.’

‘हम इशान के संपर्क में हैं’
मौजूदा सीरीज में केएस भरत की खराब बल्लेबाजी के बाद टीम में किशन की वापसी की मांग उठ रही है. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना की चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं है. शुरुआती दो टेस्ट में भरत के अलावा टीम में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी शामिल थे. बकौल द्रविड़ , ‘हम इशान के संपर्क में हैं. उन्होंने अभी तक ठीक से खेलना शुरू नहीं किया है इसलिए फिलहाल इस पर हम विचार नहीं कर सकते. क्योंकि आप जानते हैं कि शायद वह तैयार नहीं है. ऋषभ के चोटिल होने और अन्य चीजों के कारण हमारे पास विकल्प हैं. मुझे यकीन है कि चयनकर्ता सभी विकल्पों पर विचार करेंगे.’

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच 15 जनवरी से
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने बाजी मारी वहीं विशाखापत्तन टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी हासिल की. विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में लौटेंगे या नहीं अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *