ईशान किशन से खुश नहीं है BCCI? रणजी ना खेलने पर जारी हो रहा है ये फरमान

टेस्ट क्रिकेट. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच खेले जाने वाले खेल का सबसे मुश्किल फॉर्मेट. 5 दिन तक एक ही मैच चलता है. हर सेशन में खेल बदलता है. लेकिन वक्त के साथ खेल तेज होता जा रहा है. अब खिलाड़ी टेस्ट से ज्यादा टी20 क्रिकेट की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. वजह साफ है इसमें पैसा ज्यादा है और लोगों को चौके-छक्कों में ज्यादा मजा आता है. दुनियाभर में टी20 लीग खेली जाती हैं और खिलाड़ी इनमें जमकर पैसा कूटते हैं. लेकिन भारत में सीन थोड़ा सा उल्टा है. यहां के खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी दूसरी लीग में खेलने की इजाजत नहीं होती. लेकिन फिर भी कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टेस्ट या किसी और फॉर्मेट से ज्यादा आईपीएल लुभाता है. खिलाड़ी महीनों पहले ही सब भूल आईपीएल की तैयारियों में जुट जाते हैं. लेकिन अब इन्हीं खिलाड़ियों पर लगाम कसने के लिए बीसीसीआई ने एक नया फरमान जारी कर दिया है.

बीसीसीआई कई खिलाड़ियों से नाखुश

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को इस रवैये से खुश नहीं कि वो डॉमेस्टिक क्रिकेट छोड़कर महीनों पहले ही आईपीएल की तैयारियों में जुट जाते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी जरूर खेलनी चाहिए. खबर है कि बीसीसीआई टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लाल गेंद क्रिकेट, खासकर रणजी ट्रॉफी के प्रति रवैये से खुश नहीं है. अगले कुछ दिनों में, सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में अपनी स्टेट टीम के लिए खेलने के लिए बीसीसीआई द्वारा सूचित किया जाएगा. कम से कम तब जब वो भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं. केवल उन खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी जो अनफिट हैं और एनसीए में ठीक हो रहे हैं. बोर्ड जनवरी से पहले से ही आईपीएल मोड में आने वाले कुछ खिलाड़ियों से बहुत खुश नहीं है.

ईशान किशन पर भी निशाना?

हाल ही में ईशान किशन के रणजी में ना खेलने पर भी जमकर बवाल हुआ था. ईशान साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में रेस्ट लेकर टीम से बाहर हो गए. तभी से उनकी वापसी हो नहीं पाई है. कोच राहुल द्रविड़ हर बार एक ही बात कहते हैं कि यदि ईशान को वापस आना है तो पहले रणजी खेलें. तबसे झारखंड की टीम कई रणजी मैचों में उतरी, लेकिन ईशान एक बार नहीं दिखे. वैसा ही कुछ रवैया हार्दिक पंड्या का भी है. हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 के बीच में चोटिल होकर बाहर हुए थे. तब से उनकी रिकवरी की कई वीडियोज सामने आई हैं, लेकिन उनकी वापसी की खबर आईपीएल में ही आ रही है. वहीं टेस्ट क्रिकेट तो हार्दिक ने सालों से नहीं खेला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *