ईडी के रडार पर शरद पवार के विधायक पोते रोहित, समन भेजकर किया तलब
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी खबर सामने आई है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार को ईडी ने समन भेजा है. बारामती एग्रो कंपनी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने रोहित पवार को बुलाया है. समन में कहा गया है कि रोहित पवार बुधवार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश हो. ईडी ने 15 दिन पहले ही रोहित पवार के बारामती एग्रो से जुड़े कुछ ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद रोहित पवार को ईडी ने समन भेजा है.
ईडी ने हाल ही में रोहित पवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी से जुड़े छह ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें पुणे और बारामती में बारामती एग्रो के कार्यालय भी शामिल थे. ईडी ने दस्तावेजों की जांच की.
ईडी की इस छापेमारी से महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मच गई थी. जब संबंधित कार्रवाई की गई तो रोहित पवार विदेश गए हुए थे. कार्रवाई के बाद वह अगले दिन मुंबई लौट आए. उन्होंने इस कार्रवाई पर बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार गुट की आलोचना की थी, लेकिन अब उन्हें सीधे ईडी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
ईडी ने हाल में बारामती एग्रो कंपनी पर मारी थी रेड
बारामती एग्रो लिमिटेड एक औद्योगिक समूह है. रोहित पवार बारामती एग्रो के सीईओ हैं. उनके पिता राजेंद्र पवार डायरेक्टर हैं. बारामती एग्रो का मुख्य उत्पाद पशु चारा है. इस कंपनी की बारामती और छत्रपति संभाजीनगर में 2 चीनी मिलें हैं. बारामती एग्रो द्वारा डेयरी व्यवसाय, पोल्ट्री फार्म और चिकन व्यवसाय भी किया जाता है.
ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने रोहित पवार पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक की नीलामी में धांधली की और कन्नड़ सहकारी चीनी फैक्ट्री को सिर्फ 50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बता दें कि किरीट सोमैया के आरोप के बाद ईडी एक्टिव हो गयी थी और ईडी ने उसके बाद ही रोहित पवार की कंपनी पर छापेमारी शुरू की थी. अब ईडी ने रोहित पवार को ही तलब किया है. ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करना चाहते हैं.