Israel Hamas war। युद्ध में 25,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई है: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय

रफाह। इजराइल और हमास के बीच तीन महीने से अधिक समय से जारी युद्ध में 25,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में गाजा के अस्पतालों में कम से कम 178 शव और लगभग 300 घायल लाए गए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजराइल-हमास युद्ध में महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक पीड़ित हैं।
सात अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर अचानक हमला कर करीब 1200 लोगों को मार डाला था, इनमें से अधिकतर आम नागरिक थे। हमलावरों ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 250 को बंधक बना लिया। इजराइल ने हवाई अभियान के साथ जवाबी हमले शुरू किए और फिर उत्तरी गाजा में जमीनी आक्रमण किया, जिससे पूरा इलाका लगभग तबाह हो गया। इजराइली बलों की जमीनी कार्रवाई अब दक्षिणी शहर खान यूनिस और मध्य गाजा में निर्मित शरणार्थी शिविरों पर केंद्रित है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सात अक्टूबर से अब तक क्षेत्र में कुल 25,105 फलस्तीनी मारे गए हैं जबकि 62,681 अन्य घायल हुए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि कई लोग इजराइली हमलों के कारण मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जहां चिकित्सक उन तक नहीं पहुंच सके हैं। मंत्रालय ने मरने वालों में नागरिकों और लड़ाकों की संख्या के बीच अंतर के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कहा है कि मारे गए लोगों में से लगभग दो-तिहाई महिलाएं और नाबालिग शामिल हैं। इजराइली सेना ने बिना कोई सबूत दिए दावा किया कि लगभग 9,000 उग्रवादियों को मार गिराया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *