|

Israel-Iran War: इजरायल का ईरानी हमले के बाद ‘आपरेशन बदला’ शुरू, हिजबुल्लाह के वेपन प्लांट को उड़ाया

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Iran War: ईरान के द्वारा किये गए हवाई हमले को विफल करने के बाद इजरायल ने अब बदले की कार्रवाई शुरू कर दी। इस कड़ी में इजरायली सेना ने सबसे पहले लेबनान में हिजबुल्लाह के एक महत्वपूर्ण हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाया है।

इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह का यह हथियार कारखाना पूरी तरह से नष्ट हो गया। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने भी पूर्वोत्तर लेबनान के बाल्बेक के पास नबी चित क्षेत्र में आज हवाई हमले की पुष्टि की है। सेना ने कहा कि हमले में हिजबुल्लाह से संबंधित महत्वपूर्ण हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाया गया।

हमले की आईडीएफ ने की पुष्टि

दरअसल, आईडीएफ का कहना है कि यह हमला रात भर हुए ईरानी हमले के बीच उत्तरी इजरायल पर हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए लगभग 40 रॉकेटों की प्रतिक्रिया के रूप में हुआ है। हिजबुल्लाह को ईरान का प्राक्सी माना जाता है। इस समूह का गठन ही इजरायल के खिलाफ हुआ है। इसे ईरान की शह पर बनाया गया था। हिजबुल्लाह एक शिया आतंकी समूह है, जिसका लक्ष्य इजरायल की बर्बादी है। इस समूह को पैसा, हथियार और ट्रेनिंग ईरान से मिलता है। ऐसे में हिजबुल्लाह लेबनान की तरफ से इजरायली सीमा पर हिंसक गतिविधियों में शामिल होता है।

हिजबुल्लाह के पास है हथियारों का जखीरा

बता दें कि, हिजबुल्लाह दुनिया के सबसे भारी हथियारों से लैस, आतंकवादी समूहों में से एक है। यह ईरान के सशस्त्र सहयोगियों में सबसे अदिक ताकतवर है, जिसमें फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास, यमन के हूती विद्रोही, इराकी मिलिशिया और अन्य शामिल हैं। हिजबुल्लाह के पास ऐसे-ऐसे घातक हथियार हैं, जिनसे अमेरिका भी सतर्क रहता है। यही वजह है कि अक्टूबर में हमास के हमले के बाद इजरायल की रक्षा के लिए पहुंचे दो अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और दर्जनों युद्धपोत लेबनान के तट से दूर ही बने रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *