इजरायल वॉर कैबिनेट ने देर रात बुलाई बैठक, हमास के चंगुल से बंधकों को मुक्त करना के प्लान पर की चर्चा

जरायली वॉर कैबिनेट ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई के प्रयासों को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. वॉर कैबिनेट ने इसको लेकर रविवार देर रात एक बैठक बुलाई. इस वॉर कैबिनेट में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट, नेशनल यूनिटी पार्टी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज शामिल हैं.

 

रविवार को फसह के अवसर पर इजराइल सरकार के प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो बयान में नेतन्याहू ने कहा, इस रात हमारे 133 प्यारे भाई और बहनें सेडर टेबल पर नहीं बैठे हैं और वो अभी-भी हमास के नरक में कैद हैं. उन्होंने हमास पर बंधकों को छोड़ने के समझौते को सीधे खारिज करने का आरोप लगाया.

अंतरराष्ट्रीय मिडिएटरों की बातचीत से नहीं मिला हल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ये घोषणा की कि इजरायल अपने नागरिकों की रिहाई के लिए अब वो ज्यादा दर्दनाक हमले करेंहे. बंधकों की रिहाई को हमास पर सैन्य और राजनीतिक दबाव बढ़ाएगा. कई हफ्तों से अंतरराष्ट्रीय मिडिएटर ने सीजफायर और बंधकों की रिहाई के समझौते पर बातचीत की कोशिश की है. हालांकि, बातचीत से कोई स्पष्ट हल नहीं मिला है.

सूत्रों के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में हमास ने संकेत दिया था कि वह सीजफायर समझौते के पहले चरण के लिए 40 इजरायली बंधकों की पहचान और उन्हें ट्रैक नहीं कर पा रहा है.

इजरायली हमले में गर्भवती महिला की मौत, कोख में पल रही बच्ची को डॉक्टरों ने बचाया

बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा इजरायल

वार्ताकारों की रूपरेखा के अनुसार, हमास को लड़ाई में पहले छह सप्ताह के सीजफायर के दौरान शेष बंधकों में से 40 को रिहा करना चाहिए, जिनमें सभी महिलाओं के साथ-साथ बीमार और बुजुर्ग पुरुष भी शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बदले में इजराइल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने रविवार को बेर्शेबा में दक्षिणी कमान मुख्यालय में युद्ध योजनाओं को मंजूरी दे दी. इस बीच आईडीएफ ने बताया कि इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में तुल्कर्म के पास नूर अल-शम्स शरणार्थी शिविर में दो दिवसीय ऑपरेशन पूरा कर लिया है.

‘हमारे सैनिकों पर प्रतिबंध लगाना रेड लाइन…’, अमेरिकी कदम से भड़का इजरायल, नेतन्याहू बोले- यह नैतिक पतन

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय और आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली सैनिकों के ऑपरेशन में एक बच्चे सहित कम-से-कम 14 लोग मारे गए. गुरुवार को शुरू किए अपने आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया और आठ वांछित संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *