भारतीय बाजार में आई 6.40 लाख रुपये सस्ती यह SUV, जाने इसकी कीमत और फीचर
भारत में एसयूवी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते सभी कार निर्माता प्रीमियम और सस्ते दाम पर एसयूवी पेश कर रहे हैं। वहीं, देश में एसयूवी का एक सेगमेंट ऐसा भी है, जिसमें 9.5 लाख रुपये में 10 एसयूवी खरीदी जा सकती हैं।
हाल ही में एक एसयूवी भी आई है जिसकी कीमत 6.40 लाख रुपये कम की गई है, इस कीमत में आप हुंडई एक्सटर जैसी मिड साइज एसयूवी खरीद सकते हैं।दरअसल, हम बात कर रहे हैं जगुआर की फेसलिफ्टेड वेलार एसयूवी की, जिसे पिछले साल 94.30 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने लॉन्च के 6 महीने बाद ही फेसलिफ्ट वेलार की कीमत 6.40 लाख रुपये कम कर दी है। इस बड़ी कटौती के बाद अब लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार की नई कीमतें 87,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।
हुंडई एक्सटर ट्रिम्स और पावरट्रेन
Hyundai Xter पांच ट्रिम्स EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में आती है। कार में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, कप्पा पेट्रोल इंजन है, जो 83PS की मैक्सिमम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को आप 5-स्पीड या 5-स्पीड AMT से कनेक्ट कर सकते हैं। 5-स्पीड MT के साथ CNG विकल्प (69PS और 95.2Nm) भी है।