शर्म आती है जब नेता ED के सामने पेश नहीं होते, सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को याद दिलाई पुरानी बात

शर्म आती है जब नेता ED के सामने पेश नहीं होते, सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को याद दिलाई पुरानी बात

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली शराब नीति पर सवाल उठाए और इस कथित घोटाले में चुप्पी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। सिद्धू ने केजरीवाल का पुराना बयान भी साझा किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि जब कोई प्रवर्तन निदेशालय यानी ED या CBI के समन पर पेश नहीं होता, तो ‘मेरा सर शर्म से झुक जाता है।’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सिद्धू ने लिखा, ‘तथ्य और आंकड़ों पर आधारित दिल्ली शराब घोटाले को लेकर मेरे सवालों का पंजाब चुनाव 2022 से ही जवाब नहीं मिला है…। आपकी चुप्पी उन सिद्धांतों के साथ एक बड़ा विश्वासघात है, जिनकी अरविंद केजरीवाल जी आप वकालत करते थे। जवाबदेही का एक मुखर समर्थक अब चुप हो गया है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘खुद को आरटीआई के लिए लड़ने वाला बताने वाले अब चोरी के उस्ताद हो गए हैं…। अब जवाबदेही और पार्दर्शिता का समय आ गया है।’

याद दिलाई पुरानी बात
सिद्धू ने केजरीवाल का एक पुराना पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक कह रहे हैं, ‘जब हमारे भ्रष्ट नेता एक के बाद कई समन के बाद ED और CBI के सामने नहीं जाते हैं, तो एक देशभक्त भारतीय होने के नाते मेरा सर शर्म से झुक जाता है। आरोप लगते ही उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।’

इस पोस्ट के साथ सिद्धू ने लिखा, ‘आप जो उपदेश दे रहे हैं, उसका पालन भी करें…। भले ही आपको धुन पसंद न हो, लेकिन ईडी के संगीत का सामना करें…। जब तक आप निर्दोष साबित नहीं हो जाते तब तक पद से इस्तीफा दे दीजिए, जैसा मैंने दिसंबर 2006 में किया था…।’

पेश नहीं हुए केजरीवाल
खबर है कि केजरीवाल 2 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं। इससे पहले 18 दिसंबर और 22 दिसंबर को ईडी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक को आबकारी नीति मामले में तलब किया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *