कबूल है… काजी ने कराया अरबाज खान और शूरा का निकाह, पिता को देखते रहे अरहान

कबूल है... काजी ने कराया अरबाज खान और शूरा का निकाह, पिता को देखते रहे अरहान

अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ 24 दिसंबर को शादी कर ली। देर रात अरबाज ने शादी के बाद की तस्वीरें शेयर कीं जिसके बाद सेलेब्स उन्हें बधाइयां देने लगे। अर्पिता खान के घर पर सभी रस्में पूरी हुईं। अब अरबाज ने निकाह सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक काजी उनका निकाह कराते दिख रहे हैं। पहली तस्वीर में कपल के साथ सलमान खान, अलवीरा, सलीम खान और सलमा खान हैं। काजी अरबाज और शूरा के सामने बैठे हैं और उनसे कुछ कह रहे हैं।

एक साथ पूरा परिवार
दूसरी तस्वीर में अरबाज और शूरा बेहद खुश हैं। शादी के कबूलनामे के बाद की तस्वीर में उनकी खुशी देखी जा सकती है। सलमा खान के बगल में अरबाज के बेटे अरहान हैं और वो अपने पिता की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। तीसरी फोटो में खान परिवार के सभी सदस्य एक फ्रेम में हैं। सलमान खान दाईं ओर बैठे हैं। अगली फोटो में अरबाज, शूरा और अहान हैं। एक अन्य में अरबाज और अरहान हैं। दोनों एक दूसरे को देखते हुए हंस रहे हैं।

तस्वीर के साथ अरबाज ने कैप्शन में लिखा, ‘तुम, मैं और हम।’ आगे उन्होंने हार्ट का इमोजी बनाया। पोस्ट पर उन्होंने कमेंट सेक्शन लिमिटेड कर रखा है।

सभी चाहने वालों से मांगा आशीर्वाद
इससे पहले शादी के बाद की पहली फोटो शेयर करते हुए अरबाज ने कहा, ‘अपने चाहने वालों के बीच में, मैं और तुम इस दिन से जिंदगी भर साथ रहने की शुरुआत करते हैं। इस खास दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है।’

कैसा है लुक?
अरबाज ने फ्लोरल प्रिंटेड बंदगला शेरवानी और बेज कलर की पैंट पहनी थी। शूरा ने पिंक और पीच कलर का लहंगा पहना। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस चोली मैच की। उन्होंने सिर पर मैचिंग दुपट्टा ले रखा था। एसेसरीज में उन्होंने नेकलेस, ईयररिंग्स और कंगन मैच किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *