शादी के लिए वेन्यू को चुनते समय समय इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

शादी के लिए वेन्यू को चुनते समय समय इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

शादी को लेकर हर किसी को एक्साइटमेंट होती है. फंक्शन की बात आते ही सभी कपड़ों से लेकर शादी के वेन्यू को सेलेक्ट करने में परेशानी आती है. उनके सामने कई तरह के ऑप्शन होते हैं लेकिन उसमें से किस बेस्ट को सेलेक्ट करें इस बात को लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहती है. हमें अपने बजट को देखते हुए बेहतरीन वेन्यू सेलेक्ट करना होता चाहिए. जिससे फंक्शन को एंजॉय कर सकें. तो अगर आपको भी किसी फंक्शन या शादी के लिए वेन्यू सेलेक्ट करने में परेशानी हो रहे हैं तो ये लेख आपके लिए ही है.

अपनी शादी के लिए बेस्ट होटल की खोज करते समय हमें इन खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. जिससे की आपके फंक्शन में किसी तरह की रुकावट न आए.

स्थान का रखें ध्यान
ऐसे होटल या पैलेस का चुनाव करें जो आपके और शादी के फंक्शन में आने वाले मेहमानों दोनों के लिए ही सुविधाजनक हो. जहां आप आसानी से पहुंच सकें और आपके आने जाने के समय भी बचे. साथ ही वेन्यू में मौजूद जगह और अपने मेहमानों के हिसाब से जगह का ध्यान रखें.

खानपान और मेनू
अगर शादी में खाना बेहतर न हो तो ऐसे में मेहमानों पर इंप्रेशन खराब हो जाता है. इसलिए ऐसे होटल का चयन करें जो जहां खानपान की सेवाएं और कई मेनू विकल्प हो. बुकिंग से पहले वहां का खाना एक बार जरूर चखें, उसकी गुणवत्ता और स्वच्छता का भी खास ध्यान रखें.

मौसम का ध्यान
होटल चुनते समय मौसम का खास ख्याल रखें. गर्मी के मौसम में ऐसे ए.सी और पंखे की सुविधा और सर्दी में ऐसा होटल चुनें जहां आपको ठंड का अहसास ज्यादा न हो.

बजट को ध्यान में रखें
हर किसी का बजट अपने हिसाब से अलग होता है. लेकिन होटल बुक करने से पहले ही होटल रूम, डेकोरेशन और हर किसी प्रकार के चार्ज के बारे में होटल मैनेजर से सलाह करें.

रहने की सुविधा
अगर आपके गेस्ट किसी और जगह से रहने आ रहे हैं, तो होटल में ठहरने की सुविधा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जिससे उन्हें ठहरने में किसी भी तरह की असुविधा न हो और वो शादी वाले दिन तैयार भी आराम से हो सके.

लोगों से विचार करें
आजकल हर किसी चीज का ऑनलाइन रिव्यू आसानी से उपलब्ध हैं. इसलिए आप ऑनलाइन रिसर्च करें और अपने जानकार लोगों से उस जगह के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *