ममता के भतीजे अभिषेक के हेलीकॉप्टर पर IT रेड, गरमाई बंगाल की सियासत

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर पर इनकम टैक्स (आईटी) के अधिकारियों ने छापेमारी की है. अभिषेक बनर्जी ने आईटी रेड का दावा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है.

बेहाला फ्लाइंग क्लब में ट्रायल के दौरान हेलीकॉप्टर को काफी देर तक रोककर आईटी अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया गया. इतना ही नहीं तलाशी के दौरान अभिषेक बनर्जी के सुरक्षा गार्डों से नोकझोंक भी हुई. हालांकि, तृणमूल नेता ने दावा किया कि हेलीकॉप्टर में कुछ भी नहीं मिला.

प्राप्त जनकारी के अनुसार जब भी अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी या कोई अन्य दिग्गज हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज से कहीं जाते हैं, तो उसका ट्रायल रन करना पड़ता है. सुरक्षा कारणों से ट्रायल रन आज भी जारी था. हेलीकॉप्टर को बेहाला फ्लाइंग क्लब से हल्दिया के लिए उड़ान भरनी थी.

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, उसी वक्त अचानक आयकर विभाग के अधिकारी वहां आ गये. अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर तक पहुंचे और बैग और सीटों की तलाशी लेने लगे. तलाश कई घंटों तक चली. अधिकारियों ने पायलट से भी बात की. सत्ताधारी पार्टी का दावा है कि आयकर अधिकारियों ने बिना किसी नोटिस के तलाशी ली.

आईटी अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की तलाशी ली

 

 

 

इसकी जानकारी खुद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर दी. अभिषेक बनर्जी लिखा, ‘वह कल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए हल्दिया जा रहे थे. इसीलिए हेलीकॉप्टर का ट्रायल चल रहा था. अचानक कुछ आईटी अधिकारी सामने आये. हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई. बक्सों को खुलवाकर तलाशी ली गई.’

यहां तक ​​कि आईटी अधिकारियों की अभिषेक के अधिकारियों से बहस भी हुई. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘खोज क्यों नहीं बता सका. जब अभिषेक के हेलीकॉप्टर की लेने जा रहे थे तो उनके सुरक्षा गार्ड आपस में भिड़ गए. सामान को खोलकर देखा गया. उधर, दिलीप घोष ने कहा, ‘अभिषेक ने हेलीकॉप्टर खरीदा? हेलिकॉप्टर कंपनी पूछ सकती है कि कंपनी ने टैक्स चुकाया है या नहीं, उसके पास लाइसेंस है या नहीं.’

आईटी रेड से गरमाई सियासत

बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने पहले कहा था कि चुनाव निगरानी के लिए ईडी सहित कई केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक पोर्टल बनाया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि चुनाव में वित्तीय प्रभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य में जितने भी हेलीपैड और एयरपोर्ट हैं, उन पर आयोग की कड़ी निगरानी होगी. आयोग के मुताबिक, जब जिलाधिकारी किसी हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज को उतरने के लिए हरी झंडी देते हैं तो इसकी सूचना इनकम टैक्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी देनी चाहिए. दूसरी ओर, आईटी विभाग ने रेड या सर्च के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *