तंबाकू कारोबारी के घर IT रेड, आज जो म‍िला वो देखकर आंखें रह जाएगी फटी

उत्‍तर प्रदेश का कानपुर एक बार फ‍िर सुर्ख‍ियों में है. इसकी वजह इस बार भी इनकम टैक्‍स व‍िभाग की रेड है. इत्र कारोबारी के बाद इस बार इनकम टैक्‍स ने छापा तंबाकू कंपनी के ठ‍िकानों पर मारा है.

यह छापा इनकम टैक्‍स ने कानपुर स्थित तंबाकू कंपनी बंशीधर ग्रुप के परिसरों पर मारा है. बंशीधर ग्रुप के मालिक केके मिश्रा के बेटे शिवम मिश्रा के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी का शन‍िवार यानी आज तीसरा दिन है. यह छापेमारी एक कथित कर चोरी मामले के संबंध में है

बताया जा रहा है क‍ि इनकम टैक्‍स ड‍िर्पाटमेंट ने कानपुर के एक तंबाकू कंपनी के परिसरों पर छापेमारी के बाद 4.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. रोल्स-रॉयस फैंटम, मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी और फेरारी सहित 100 करोड़ से अधिक की कई लक्जरी कारें भी अधिकारियों को कंपनी के मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर मिली हैं. आपको बता दें क‍ि कानपुर स्थित बंसीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड पर गुरुवार शाम आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था. कुल मिलाकर, 15 से 20 टीमों ने गुजरात, आंध्र प्रदेश और दिल्ली सहित पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े लोगों के परिसरों पर इसी तरह की तलाशी ली.

क्‍या म‍िला छापेमारी के तीसरे द‍िन

बताया जा रहा है क‍ि शन‍िवार को भी गुजरात, यूपी और दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. केके मिश्रा ने करीब 25 और 30 करोड़ की संपत्ति घोषित की है, जबकि उनके परिसर में 100 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की लग्जरी कारें खड़ी होती हैं. छापेमारी के तीसरे द‍िन इनकम टैक्‍स ड‍िर्पाटमेंट को तंबाकू कारोबारी के यहां से हीरों से जड़ी एक घडी म‍िली है. यह घड़ी पूरी तरह से डायमंड की है. इसमें घड़ी का डायलर से लेकर स्‍ट्रीप भी डायमंड का है. छापेमारी के दौरान जब इनकम टैक्‍स को यह घड़ी म‍िली तो सारे अध‍िकार दंग रह गए.

क्‍या है आरोप

आयकर विभाग का आरोप है कि दूसरी कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करने वाली तंबाकू कंपनी ने बड़े पैमाने पर टैक्स और जीएसटी दाखिल करने में चोरी की. अधिकारियों ने कारोबारी के घर से लग्जरी बाइक भी बरामद कीं. बाइक की नंबर प्लेट के आखिरी चार अंक उनकी एक लग्जरी कार के नंबर के समान हैं. अधिकारी व्यवसायी केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के वित्तीय लेनदेन और संपत्ति विवरण की भी जांच कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने 20 से 25 करोड़ का टर्नओवर बताया है, लेकिन हकीकत में यह टर्नओवर 100-150 करोड़ के आसपास है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *