हुई पैसों की बारिश, Ratan Tata ने हफ्तेभर में लोगों को कराई 85,000 करोड़ की कमाई!

टाटा ग्रुप की कंपनियां खुद को बढ़िया प्रॉफिट कमाती ही हैं. अपने इंवेस्टर्स का भी जमकर मुनाफा करवाती हैं. सिर्फ शेयर बाजार से ही नहीं बल्कि प्रोडक्ट्स से लेकर डिविडेंड देने तक में लोगों को टाटा की इस फिलॉसफी का अनुभव होता है. अब पिछला हफ्ता ही लीजिए, टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने इंवेस्टर्स को 85,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कराई है. स्टॉक मार्केट में तेजी रहने की वजह से टाटा की इस कंपनी के इंवेस्टर्स पर पैसों की बारिश ही हुई है. वहीं देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 ने तरक्की राह पकड़ी है.

यहां बात पिछले हफ्ते स्टॉक मार्केट में आई तेजी की हो रही है. बीते हफ्ते शेयर मार्केट ने ऐसी ग्रोथ देखी कि सेंसेक्स 71,000 पॉइंट के आंकड़े को पार कर गया. वहीं निफ्टी ने भी एक नई छलांग लगाई. इसका फायदा देश की टॉप-10 कंपनियों को हुआ. सिर्फ भारती एयरटेल को छोड़ दें तो बाकी 9 कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) 2.26 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया.

TCS ने करवाई खूब कमाई

इन सभी में टाटा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस’ (टीसीएस) ने टॉप मारा. कंपनी के एमकैप में सबसे ज्यादा 85,493.74 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. एमकैप में बढ़ोतरी का सीधा मतलब है कि शेयर होल्डर्स के पास जो कंपनी के जो स्टॉक हैं उनकी वैल्यू बढ़ जाना. मतलब कि उनकी कमाई का बढ़ना. टीसीएस का टोटल एमकैप 14,12,412.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

इन कंपनियों ने भी खूब तरक्की

टेक सेक्टर की एक और कंपनी इंफोसिस के एमकैप में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है. ये 36,793.61 करोड़ रुपए बढ़कर 6,55,457.54 करोड़ रुपए हो गया. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एमकैप 30,700.67 करोड़ रुपए बढ़कर 5,78,671.84 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,386.16 करोड़ रुपए उछलकर 16,88,173.26 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 18,493.9 करोड़ रुपए बढ़कर 7,27,330.82 करोड़ रुपए और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का 14,294.5 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 5,03,722.82 करोड़ रुपए हो गया.

आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 11,412.78 करोड़ रुपए बढ़कर 5,71,636.39 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 2,428.72 करोड़ रुपए उछलकर 12,57,093.46 करोड़ रुपए रहा और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 387.69 करोड़ रुपए बढ़कर एमकैप 5,92,801.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सिर्फ भारती एयरटेल को नुकसान का सामना करना पड़ा और इसका एमकैप 3,654.15 करोड़ रुपए घटकर 5,58,242.75 करोड़ रुपए रह गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *