“मेरी गलती थी और मैं माफी मांगता हूं” – WWE दिग्गज John Cena ने The Rock को ‘सॉरी’ कहते हुए पुरानी घटना को किया याद

जॉन सीना (John Cena) की WWE में फेस के रूप में जर्नी को आज के समय में दोहरा पाना काफी मुश्किल है। टॉप सुपरस्टार होने के बावजूद सीना से WWE में अपने करियर के दौरान कुछ गलतियां हो गई थीं। उन्होंने हाल ही में उस गलती का जिक्र किया जो कि उनसे एक स्टोरीलाइन के दौरान द रॉक (The Rock) के खिलाफ हुई थी।बता दें, द रॉक ने साल 2011 में WWE में वापसी के बाद जॉन के साथ फिउड की शुरूआत की थी जो कि करीब दो सालों तक जारी रहा था। WrestleMania सीजन के दौरान ये दोनों अपनी कुछ बातों से सहमत नहीं थे। लीडर ऑफ सिनेशन ने हाल ही में होवर्ड स्टर्न से उनके शो पर बात करते हुए द रॉक के साथ राइवलरी के दौरान की गई गलती का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा,

“मैं उन्हें उकसाना चाहता था क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, मेरे पास कंट्रोल है। मैं वहां हर दिन हूं, मुझे वहां हर दिन रहना पसंद है और मुझे वहां रहने से कोई रोक नहीं सकता है। मुझे लगता है कि मेरा एंगल इस चीज़ से सामने आया कि वो (द रॉक) कह रहे थे कि उन्हें WWE से प्यार है। मैंने उनसे पूछा कि अगर ऐसा है तो आप यहां क्यों नहीं हैं?

“यह मेरी गलती थी और मैं माफी मांगता हूं क्योंकि उन्हें काफी कुछ खोना पड़ा था। वो कह रहे थे कि मुझे यह छोड़ना पड़ा, मैं इसे प्यार करता हूं, हमारी फैमिली इससे जुड़ी हुई है। मुझे यह काफी पसंद है लेकिन मैं अब कुछ अलग कर रहा हूं। और अब मुझे यह कहना होगा कि मैं गलत था।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *