itel Alpha 2 Smartwatch: ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और 7 दिन की बैटरी लाइफ! 1499 रुपये में लॉन्च हुई ये सस्ती वॉच

itel A50 और itel A50C स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब आईटेल ने ग्राहकों के लिए एक सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. कम बजट में उतारी गई itel Alpha 2 स्मार्टवॉच की अहम खासियतों की बात करें तो ये वॉच आप लोगों को IP68 रेटिंग (वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस) के साथ मिलेगी.
अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में फोन खोजने की क्षमता, एआई वॉयस असिस्टेंस, मैसेज अलर्ट्स और वॉच से कैमरा कंट्रोल की सुविधा जैसी कई खूबियां मिलेंगी. आइए जानते हैं कितनी है इस वॉच की कीमत?
itel Alpha 2 Price in India
इस लेटेस्ट आईटेल स्मार्टवॉच की कीमत 1499 रुपये है और ये वॉच आप लोगों को रोज़ गोल्ड, डार्क ब्लू और ब्लैक रंग में मिल जाएगी. फिलहालकंपनी ने itel Alpha 2 की उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि ये वॉच जल्द ई-कॉमर्स साइट्स और रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
itel Alpha 2 Features

डिस्प्ले: इस वॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं, इसके अलावा सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में दिक्कत न हो इस बात का भी ध्यान रखा गया है. ये वॉच 500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट और 2 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ उतारी गई है.
बैटरी: इस आईटेल स्मार्टवॉच में कंपनी ने 270mAh की दमदार बैटरी दी है जिसे लेकर दावा किया गया है कि नॉर्मल यूसेज पर इस वॉच की बैटरी 5 से 7 दिनों तक साथ देती है.
ब्लूटूथ कॉलिंग: इस आईटेल वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलता है, इसका मतलब है कि कॉलिंग के लिए जेब से फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फोन को वॉच से कनेक्ट करने के बाद आप सीधे वॉच से ही कॉल कर पाएंगे और रिसीव भी कर पाएंगे. इस वॉच में डायल पैड और इनबिल्ट माइक्रोफोन को शामिल किया गया है.
हेल्थ फीचर्स: इस स्मार्टवॉच में 24/7 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा आपको फिट और एक्टिव रखने के लिए 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को शामिल किया गया है.
आईपी रेटिंग: धूल और पानी की छींटो से बचाने के लिए इस वॉच को आईपी68 रेटिंग मिली हुई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *