itel P55 और itel P55 Plus ने मारी एंट्री, 8,999 रुपये में मिलेगा 24GB रैम का मजा!
10 हजार रुपये तक के बजट में itel ने ग्राहकों के लिए दो नए बजट स्मार्टफोन्स itel P55 और itel P55 Plus को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही हैंडसेट्स कंपनी की पावर सीरीज में उतारे गए हैं, इन बजट स्मार्टफोन्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीद पाएंगे. अहम खासियतों की बात करें तो ये लेटेस्ट itel Mobiles आप लोगों को 24 जीबी तक रैम ऑफर करेंगे.
24 जीबी तक रैम ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत कितनी है और रैम के अलावा इन बजट स्मार्टफोन्स में और क्या कुछ खास दिया गया है? आइए आपको आईटेल पी55 और आईटेल पी55 प्लस की खासियतों और कीमतों के बारे में बताते हैं.
itel P55 Price in India
इस आईटेल मोबाइल फोन के 4 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम)/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये तय की गई है. वहीं, 8 जीबी रैम (16 जीबी वर्चुअल रैम)/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 8 हजार 999 रुपये है. बैंक ऑफर्स के साथ दोनों ही फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
itel P55 Plus Price in India
इस बजट स्मार्टफोन के 8 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम)/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 9 हजार 499 रुपये तय की गई है. आइए अब आपको दोनों ही मॉडल्स में दी गई खूबियों की जानकारी देते हैं.
itel P55 Plus Specifications
डिस्प्ले: इस बजट फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
बैटरी: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकन के लिए दी गई है जो 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी.
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.
रैम: फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
itel P55 Features
स्क्रीन: इस बजट फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है.
चिपसेट: इस डिवाइस में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक टी606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी.
कैमरा सेटअप: रियर में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है.
रैम: फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम है लेकिन 16 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.