itel S9 Pro: नहीं मिलेगा इससे सस्ता इयरबड्स
अगर आप एक इयरबड्स ढूढ़ने जाएंगे, जिसकी कीमत 1000 रुपये से कम है, तो आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि 1000 रुपये में एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन इयरबड्स के कम ऑप्शन मिलेंगे, लेकिन क्या itel S9 Pro एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जिसकी कीमत 799 रुपये है। इसमें एक शानदार कनेक्टिविटी मिलती है, जानेंगे आज के रिव्यू में..
डिजाइन
itel S9 Pro इयरबड्स की डिजाइन काफी यूनीक है। इसके केस की डिजाइन अंडाकार है। इसका ऊपरी हिस्सा ट्रांसपेरेंट है, जिससे इयरबड्स दिखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। साथ ही प्रीमियम डिजाइन वाला फील आता है। इसके फ्रंट में itel की ब्रांडिंग की गई है, जबकि नीचे की तरफ टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
जब आप इयरबड्स ओपन करेंगे, तो नियॉन कलर के साथ इयरबड्स दिखेंगे। साथ ही इयरबड्स में नियॉन रंग के इयरटिप्स नजर आएंगे, जो दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। इसका सबसे खूबसूरत पार्ट यह है कि दोनों इयरबड्स के ऊपरी तरह ट्रांसपेरेंट लुक नजर आता है, जो आपको कुछ हद तक नथिंग की याद दिलाएगा। अगर ओवरऑल डिजाइन की बात करें, तो ट्रांसपेरेंट लुक होने के साथ ही इयरबड्स काफी कॉम्पैक्ट साइज में आती है। इयरबड्स काफी लाइटवेट है, जो 799 रुपये में एक अच्छी डिजाइन वाला इयरबड्स बन जाता है।