ITR: इनकम विभाग ने 1 लाख लोगों को भेजा नोटिस, लिस्ट जारी
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने कहा कि सीबीडीटी (CBDT) ने फाइलिंग कि प्रोसेस और रिफंड प्रक्रिया के लिए बहुत काम किया है. टैक्स चोरी पर लगाम लगी है.
पिछले साल के मुकाबले टैक्स रिटर्न (Tax Return) फाइलिंग, रिफंड और असेसमेंट में काफी प्रगति देखने को मिली है. पिछले 3-4 सालों में टैक्स दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन टैक्स वसूली में बढ़ोतरी हुई है.
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टैक्स चोरी (Tax Evasion) को रोकने के लिए जो प्रयास किया है, वो सराहनीय है. फ्री-फिल्ड टैक्स रिटर्न एक बड़े बूम की तरह टैक्सपेयर के लिए साबित हुआ है.
लोगों को टैक्स कैलकुलेट करने में इससे काफी आसानी हो रही है. Litigation मैनेजमेंट सिस्टम काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है. हालांकि अभी और सुधार की गुंजाइश है, जिसे बोर्ड इंप्रूव करने का प्रयास कर रहा है.
इन लोगों को भेजे गए नोटिस-
दो कैटेगरी में करीब 1 लाख नोटिस भेजे गए है, जिन्होंने टैक्स छुपाया या कम टैक्स भरा है उनको टैक्स नोटिस आए. 24 मार्च तक सभी नोटिस का निपटारा कर लिया जाएगा. दो कैटेगरी के लोगों को फिलहाल में टैक्स नोटिस भेजा गया.
जिन्होंने टैक्सेबल इनकम होने के बावजूद टैक्स रिटर्न नहीं भरा या या जिन्होंने ज्यादा टैक्स देनदारी होने के बावजूद कम टैक्स चुकाया. एक लाख नोटिस उनको भेजे गए जिनकी कमाई 50 लाख रुपये से ज्यादा है. ये सभी 4 से 6 साल पुराने मामलों में टैक्स नोटिस भेजे गए.
अभी भी बढ़ाना होगा टैक्स नेट-
वित्त मंत्री ने कहा, टैक्स नेट को अभी भी बढ़ाना होगा. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.33 प्रतिशत बढ़कर 19.68 लाख करोड़ रुपये हो गया.
SMEs के बकाया को लेकर कंपनियों के बरताव में काफी बदलाव आया है. बकाए की देनदारी को लेकर कंपनियां पहले से काफी सतर्क और जिम्मेदार दिख रही है.