Bhumi Pednekar के लिए Award से भी बढ़कर है ये तोहफा, आखिर किसने दिया?
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बॉलीवुड को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देती जा रही हैं। एक्ट्रेस लगातार अपनी एक्टिंग से फैंस को इम्प्रेस कर सभी पर अपना जादू चला रही हैं हाल ही में उनकी फिल्म ‘ भक्षक’ (Bhakshak) रिलीज हुई है।
इस फिल्म से उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। भूमि पेडनेकर को शानदार प्रदर्शन देख फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इतने सेंसिटिव टॉपिक को उन्होंने जिस शक्तिशाली तरीके से पेश किया है उसके लिए तो उन्हें ढेर सारे अवार्ड्स मिलने चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं भूमि पेडनेकर को अब इस फिल्म के लिए जो तोहफा मिला है वो कई फिल्म अवार्ड्स से बढ़कर है।
भूमि पेडनेकर को किसने दिया स्पेशल गिफ्ट?
अब खुद एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि अपनी इस हालिया फिल्म के लिए उन्हें एक खास गिफ्ट मिला है वो भी एक खास शख्स से। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि भूमि पेडनेकर के लिए वो स्पेशल इंसान कौन हैं जिन्होंने अब फिल्म ‘भक्षक’ देखने के बाद एक्ट्रेस को ये स्पेशल गिफ्ट थमा दिया।
साथ ही इस गिफ्ट की कीमत एक्ट्रेस की नजरों में किसी भी बड़े अवार्ड से ज्यादा हो गई। अब तो ये जानना ही पड़ेगा कि आखिर एक्ट्रेस का ये गिफ्ट है क्या और उन्हें ये किसने दिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर दिया है।