हद है! महिला ने बुक कर लिया पूरा सिनेमाहॉल, वजह जान पीट लेंगे माथा, इंटरनेट पर छिड़ी बहस

कुछ लोग फिल्मों के बड़े शौकीन होते हैं. इतने दीवाने कि एक ही मूवी को पचास बार देख डालते हैं. लेकिन क्या हो जब कोई पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर ले. मलेशिया में एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया, लेकिन इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. असल में इस महिला ने फिल्म के प्रति दीवानगी के चक्कर में ऐसा नहीं किया है. बल्कि, उसे भीड़-भाड़ पसंद नहीं थी इसलिए उसने सभी टिकट खुद खरीद लिए.

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, ये बवाल तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया इन्फलुएंसर एरियका बैदुरी ने टिकटॉक पर खाली सिनेमाहॉल का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि उन्हें भीड़ पसंद नहीं है, इसलिए सभी सीटों के टिकट उन्होंने खुद खरीद लिए. वीडियो में एरियका को पॉपकॉर्न का लुत्फ उठाते हुए थिएटर में अकेले बैठे हुए जा सकता है. हालांकि, नेटिजन्स को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

एरियका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मैं थोड़ी इंट्रोवर्ट हूं, इसलिए पूरा थिएटर बुक कर लिया.’ लेकिन उनके वीडियो ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है. कुछ लोगों का कहना है कि वह इंट्रोवर्ट के टॉपिक को अलग ही लेवल पर ले गई हैं, जबकि कई यूजर्स उनके समर्थन में खड़े नजर आए. जो लोग खुद को इंट्रोवर्ट बताते हैं, उनका मानना है कि एरियका ने कुछ भी गलत नहीं किया. हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जिन्होंने रईसी फ्लॉन्ट करने के लिए इन्फ्लुएंसर की जमकर क्लास लगाई है.

एक यूजर ने कमेंट किया है, मुझे भी बच्चों के रोने-धोने की आवाज और लोगों की चैचै-पों-पों से सख्त नफरत है. अगर मेरे पास भी इतने पैसे होते, तो मैं ऐसा जरूर करता. वहीं, दूसरे का कहना है, रईसी दिखाने का मैडम ने अच्छा तरीका निकाला है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ये वीडियो भेदभाव को दर्शा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *