IVPL 2024 : मुंबई ने दिल्ली को एकतरफा हराकर ने फाइनल में बनाई जगह, इंग्लैंड के बल्लेबाज ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई चैंपियंस को शानदार शुरुआत मिली और 105 रनों पर टीम ने पहला विकेट गंवाया और अभिषेक झुनझुनवाला 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मस्टर्ड और झुनझुनवाला ने पारी को रफ़्तार दी तो अंत में पीटर ट्रेगो और रजत सिंह ने भी शानदार पारियां खेलीं और टीम का स्कोर 20 ओवर में 250 के पार पहुंचा दिया। रजत सिंह ने अंत में 15 गेंदों पर 43 रन बनाये तो ट्रेगो ने 20 रनों की अहम पारी खेली।
जवाब में रेड कार्पेट दिल्ली को पहले ओवर में ही करारा झटका लगा और इन फॉर्म बल्लेबाज रिचर्ड लेवी मात्र एक रन पर रनआउट हो गए। फरमान अहमद और असेला गुणारत्ने ने भी अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। एक समय पर दिल्ली टीम ने 78 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन अंत में यशपाल शर्मा के 51 व बिपुल शर्मा के 61 रनों के चलते दिल्ली ने मैच को बनाकर रखा और 20 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई।