J-K में पहली बार एक संविधान, एक तिरंगे के नीचे मतदान… पाकिस्तान और विपक्षी दलों पर जमकर बरसे अमित शाह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र जारी करने के अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए आतंकवाद, पाकिस्तान से लेकर विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार भारत के संविधान के मुताबिक चुनाव हो रहा है. पहली बार पूरे कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार यहां एक तिरंगे के नीचे तहत मतदान होने वाला है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना अधिकार मिला है. लेकिन ये दोनों पार्टी फिर से आपका अधिकार छीनना चाहती है. क्या ऐसा होना चाहिए? इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान को भी ललकारा. उन्होंने कहा कि जब तक यहां शांति स्थापित नहीं होती, तब तक उनसे बातचीत नहीं हो सकती.
कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर जमकर बरसे शाह
अमित शाह पत्थरबाजों और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त जेलों में लोगों के मुद्दे पर भी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां इन लोगों को छुड़ा कर फिर से घाटी का माहौल खराब कराना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष फिर से जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्रों की शांति को भंग कराना चाहते हैं. लेकिन क्या यहां की जनता ये सब होने देगी?
जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार
अमित शाह ने कहा कि आज हमारी पार्टी की सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में यहां एम्स, आईआईटी दिया, कॉलेज दिये. उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को नष्ट किया जा रहा है. ये मोदी सरकार के समय में ही संभव हो सका है.
खबर अपडेट हो रही है..

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *