J-K Assembly Election: इधर दिल्ली में पीसी कर रहा था EC, उधर कश्मीर में लगे बूथ कैप्चरिंग के आरोप
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज बुधवार को वोटिंग हो रही है. केंद्र शासित प्रदेश की 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के बीच चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि हरेक मतदान केंद्र पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली में बाकायदा कंट्रोल रूम सेटअप किया गया है. वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी उम्मीदवार पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दरहाल से बीजेपी प्रत्याशी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप है. दूसरे दलों के पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. महबूबा मुफ्ती ने चुनाव पर्यवेक्षक और राजौरी के जिलाधिकारी को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Allegations of booth capturing by BJP candidate coming from Darhal where polling agents of other parties are not being allowed to come inside the booth. Request @ECISVEEP, election observers & DC Rajouri @dmrajouri to take urgent action.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 25, 2024
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, जम्मू-कश्मीर के हरेक मतदान केंद्र पर नजर रखी जा रही है. आयोग जम्मू कश्मीर के चुनाव पर दिल्ली से नजर रख रहा रहा है. दूसरे चरण के मतदान के लिए दिल्ली में आयोग ने कंट्रोल रूम सेटअप किया है. भविष्य में भी इसका उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग बुलेट नहीं बैलेट पर भरोसा जता रहे हैं. यह सेलीब्रेट करने वाला समय है. जब शांतिपूर्ण तरीके से घाटी में चुनाव हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम चुनाव में अपनी विश्वसनीयता स्पष्ट कर रहे हैं. दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में 26 सीटों पर बुधवार को सुबह से जारी मतदान के शुरूआती चार घंटे में 24.10 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगा.