Ayodhya में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जबलपुर में दूसरी दीवाली की तैयारियां चरम पर, पटाखा से सजावट तक सारे बाजार हुए गुलजार
अयोध्या न्यूज डेस्क !! अयोध्या के भव्य मंदिर में 22 तारीख को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसे लेकर संस्कारधानी में खासा उत्साह है. जबलपुर के लोगों ने 22 जनवरी को दूसरी दिवाली मनाने की पूरी तैयारी कर ली है.
जबलपुर में दिवाली की तरह पटाखों की खरीदारी हो रही है. युवाओं में राम मंदिर को लेकर जबरदस्त जुनून देखने को मिल रहा है.
राम आएंगे तो मनेगी दूसरी दिवाली
राम आएंगे तो दिवाली उसी तरह मनेगी जैसे जबलपुर के पटाखा बाजार की रौनक वाकई लौट आई है। साल में सिर्फ एक बार पटाखे की दुकानें लगाने वालों ने दूसरी बार भी दुकानें खोलकर पटाखे सजाए हैं। 22 तारीख में 2 दिन बचे हैं और अब पटाखा बाजार गुलजार हो गया है. पटाखा कारोबारी नितेश कुमार कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में पटाखे खरीदेंगे और भगवान राम के उद्घाटन के मौके पर सचमुच दूसरी दिवाली होगी.
जमकर पटाखे खरीद रहे
बीबीए के युवा छात्र कृष अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने 10,000 से ज्यादा पटाखे खरीदे हैं और उनमें से ज्यादातर मोमबत्तियां हैं जो 22 जनवरी को जलाई जाएंगी. कृष का कहना है कि उनके जैसे युवा 22 जनवरी को दूसरी दिवाली मनाएंगे, जिसके लिए उन्होंने तैयारी कर ली है.