जैकी भगनानी और रकुल प्रीत ने अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को किया फॉलो
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी शादी जैकी भगनानी से होने दा रही है। जिसको वो लंबे समय से डेट कर रही है। दोनों अपने रिश्ते को बहुत पहले ऑफिशियल कर चुके हैं।
अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड सामने आ गया है. बॉलीवुड का यह स्टार कपल इस महीने शादी करने वाला है। खास बात यह है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को फॉलो किया है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। लेकिन उन्होंने अपनी शादी को विदेश में न करके इंडिया में रखने का फैसला किया है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं।
पता हो कि कुछ दिन पहले लक्षद्वीप के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने वहां का दौरा किया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। उस वक्त बहुत से लोगों ने विदेश में घूमने के बजाय लक्षद्वीप घूमने का प्लान किया। खुद पीएम मोदी लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बजाय अपने देश में ही शादी करने के लिए सलाह दे चुके हैं।