943 करोड़ की लागत से बना है जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर, 10 पॉइंट में इसके बारे में जानें
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज यानी बुधवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर की श्री मंदिर परिक्रमा यानी जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इस कॉरिडोर को 943 करोड़ की लागत से बनाया गया है. उद्घाटन के बाद इस कॉरिडोर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से श्रद्धालु आएंगे. ओडिशा सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसका उद्देश्य पुरी को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र बनाना है. 10 पॉइंट्स में जानें इस प्रोजेक्ट के बारे में…
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पुरी जगन्नाथ मंदिर के संरक्षक और पुरी गजपति दिव्यसिंह देव इस समारोह में अहम भूमिका अदा करेंगे.
- ओडिशा सरकार ने उद्घाटन समारोह के लिए चारों शंकराचार्यों सहित भारत और नेपाल के 1000 मंदिर के प्रमुखों को इनवाइट किया है. मंदिर प्रशासन ने नेपाल के राजा को भी निमंत्रण भेजा है.
- इस प्रोजेक्ट में मंदिर से लगे बाहरी दीवार (मेघनाद पचेरी) के चारों ओर 75 मीटर चौड़ा गलियारा, ग्रीन बफर जोन, पैदल चलने वालों के लिए परिक्रमा, 6000 भक्तों के लिए रिसेप्शन सेंटर, कल्चरल सेंटर केंद्र, लाइब्रेरी, जगन्नाथ बल्लव तीर्थ सेंटर, मल्टी लेवल कार पार्किंग शामिल हैं.
- मंदिर के चारों ओर दो किलोमीटर में श्रीमंदिर परिक्रमा पथ का निर्माण किया गया है. यहां से श्रद्धालु मंदिर का सीधे दर्शन कर सकेंगे. 943 करोड़ रुपए में बनाए गए इस प्रोजेक्ट का मकसद 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करना है.
- श्रीमंदिर परिक्रमा को 9 हिस्सों में बांटा गया है. इसमें इमरजेंसी लेन (4.5 मीटर), लैंडस्कैप जोन (14 m),फुटपाथ लेन (7 m),सर्विस लेन (4.5 m),ग्रीन जोन (7 m),बाहरी परिक्रमा लेन (8 m),ट्रैफिक लेन (7.5 m),पब्लिक के लिए 10 m का रास्ता, भीतरी परिक्रमा लेन (10 m) शामिल हैं.
- श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने कहा है कि इस जगन्नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह के बाद अगले एक हफ्ते तक डेली करीब 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.
- हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन के लिए फोर लेयर की सुरक्षा होगी. पुलिस फोर्स की 80 प्लाटून तैनात की जाएंगी. करीब 100 पर्यवेक्षक अधिकारी, 250 सब इंसपेक्टर और एएसआई के अधिकारी भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाए जाएंगे.
- पटनायक सरकार ने पुरी मंदिर के साथ ही भुवनेश्वर के एक हजार साल से ज्यादा पुराने लिंगराज मंदिर को भी हैरिटेज कोरिडोर बनाने का फैसला किया है. इसकी लागत करीब 700 करोड़ रुपए है.
- दिसंबर 2019 में इस प्रोजेक्ट को बनाने का ऐलान किया गया था. नवंबर 2021 में इसकी आधारशीला रखी गई थी. जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले कई दिनों से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
- वहीं, आज नवीन बीजू जनता दल ने पुरी में पदयात्रा का आयोजन किया है. इस पदयात्रा में हजारों लोग शामिल होंगे. इसके बाद उद्घाटन के बाद 10 हजार भक्त ओडिशा के 147 विधानसभा जाएंगे और इसके बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.