‘हनुमान’ की सक्सेस के बाद ‘जय हनुमान’ पर हुई पैसों की बारिश, प्रशांत वर्मा बोले- ‘मैं फिल्म को 1000 करोड़…’
साउथ स्टार तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ देश-विदेश में बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ‘हनुमान’ की सक्सेस ने डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के कद को और ऊंचा कर दिया है. इस बीच उन्होंने ‘हनुमान’ का सीक्वल ‘जय हनुमान’ का भी ऐलान कर दिया है, जिस पर वह काम शुरू कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि ‘जय हनुमान’ के लिए अनलिमिटेड बजट के ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन वह इसे 1000 करोड़ में बनाने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें फिल्म के लिए जो जरूरी लगेगा उतना ही पैसा खर्च करेंगे.
‘हनुमान’ के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्म ‘अधीरा’ में किरदार को भगवान इंद्र से शक्तियां प्राप्त होंगी. प्रशांत वर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘हमारे पास एक वुमन-सेंट्रिक सुपरहीरो फिल्म भी होगी, जो बहुत दिलचस्प और प्रेरणादायक है. मुझे लगता है कि ये भारत की महिलाओं के लिए एक प्रतिष्ठित फिल्म बन जाएगी. वे इस फिल्म से कनेक्ट कर पाएंगे और जो कपड़े (सुपरहीरो ने पहनते हैं) पहनना चाहेंगे. फिर ‘जय हनुमान’ है जो ‘हनुमान’ की अगली कड़ी होगी.’
भारत की सबसे बड़ी फिल्म होगी ‘जय हनुमान’
प्रशांत वर्मा ने बताया कि उनकी ‘जय हनुमान’ पर अनावश्यक पैसा खर्च करने की मंशा नहीं है. प्रशांत वर्मा ने बताया, ‘ये (जय हनुमान) भारत की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है, लेकिन हम इसे फीस और दूसरी चीजों पर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. हमारे पास स्क्रिप्ट है और स्टोरीबोर्ड तैयार है. हम बजट के हिसाब से काम करेंगे. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं 1,000 करोड़ के बजट में फिल्म बनाना चाहता हूं. ऐसा हमारा इरादा नहीं है. हम उतना ही खर्च करेंगे, जितना फिल्म और कहानी के लिए जरूरी होगा.’
देश विदेश में बजा ‘हनुमान’ का डंका
तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ का डंका सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, ‘हनुमान’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 236.22 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ये फिल्म की पिछले 14 दिनों की कमाई है. वहीं, सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने भारत में अब तक 158.90 करोड़ की कमाई कर ली है. सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वीरालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राज और राज दीपक शेट्टी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.