Jaipur news: सीनियर सिटीजन को ये स्पेशल ट्रेन कराएंगी तीर्थ स्थलों की यात्रा, जानें पूरा शेड्यूल

देवस्थान विभाग 36 दिन में 10 ट्रेनों के माध्यम से 9000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएगा. जिसमें अयोध्या, रामेश्वरम और तिरुपति तीर्थ स्थल शामिल हैं . वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का संचालन 1 फरवरी से 7 अप्रैल तक चलेगा. पहली ट्रेन अलवर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी.

9000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा 

वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाने के लिए फरवरी से लेकर अप्रैल तक संचालित होने वाली ट्रेनों की तैयारी देवस्थान विभाग में योजना बनाकर तैयार कर ली है. देव स्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया 10 ट्रेनों से 9000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी.

पहली ट्रेन 1 फरवरी को अलवर से रामेश्वरम की यात्रा 

इसमें सबसे ज्यादा मांग अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए है. पहली ट्रेन 1 फरवरी को अलवर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. जो भरतपुर होते हुए जाएगी, इसमें 1000 तीर्थ यात्री सफर करेंगे. इसी के साथ 5 फरवरी को अयोध्या के लिए जोधपुर अयोध्या ट्रेन रवाना होगी.

इसमें 800 यात्री सफर करेंगे 10 फरवरी को जयपुर रामेश्वरम ट्रेन दुर्गापुरा से रवाना होकर जाएगी, इस ट्रेन में भी 1000 तीर्थ यात्री यात्रा के लिए जाएंगे. इसी तरह अन्य ट्रेनों का संचालन 7 अप्रैल तक किया जाएगा, जिससे वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को यात्रा कराकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो.

36 दिनों की यात्रा 

आपको बता दें कि राजस्थान में देवस्थान विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों को पूरे देश के कोने -कोने में तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएगा. जिसमें अयोध्या का राम मंदिर भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक यह यात्रा 1फरवरी से शुरू होगा.

यह यात्रा  36 दिन की होगी. जिसमें  9000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की यात्रा करवायेगा. पहली ट्रेन 1 फरवरी को अलवर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी . आपको बता दें कि 1000 तीर्थ यात्री सफर करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *