Jammu and Kashmir Exit Poll Result 2024 Live: थोड़ी देर में सामने आएंगे एग्जिट पोल, 63.88 प्रतिशत हुई थी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए हैं. चुनाव आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराया है. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. केंद्र शासित प्रदेश में कुल 63.88 फीसदी मतदान दर्ज हुए हैं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए 69.69 फीसदी जबकि पहले और दूसरे चरण चरण के चुनाव के लिए क्रमश: 61.38 और 57.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुए थे. वोटिंग के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले आज थोड़ी देर में एग्जिट पोल और पोल ऑफ पोल्स के अनुमान सामने आ जाएंगे.
केंद्र सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. इसके साथ-साथ लद्दाख को अलग करते हुए जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बना दिया था. अब करीब पांच साल बाद राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले राज्य में कुल 83 विधानसभा सीटें थीं जो नए परिसीमन के बाद बढ़कर 90 हो गई हैं. इनमें जम्मू रीजन में 47 तो कश्मीर रीजन में 43 सीटें हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस- नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच है. हालांकि, कुछ नए दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. नीचे पढ़ें पोल ऑफ पोल्स के अनुमान. नीचे पढ़ें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल से जुड़े बड़े अपडेट्स…