Jammu Kashmir: आखिरी गोली चलने तक इंतजार मत करो… गरजे फारूक अब्दुल्ला, BJP ने कहा- ‘ये हताशा है’

Jammu Kashmir Elections: जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर दिया है? क्या वह शिव खोरी हमले को भूल गए हैं जिसमें यात्री मारे गए थे? उन्होंने पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह गृह मंत्री को याद दिलाना चाहते हैं कि जब कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर की तुलना गुजरात से की थी. उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर गुजरात से काफी बेहतर है, तो वह विकास किसने किया. अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा करने वाले राजनेता वह खुद हैं. उन्होंने ही 370 होने के बावजूद जम्मू कश्मीर में इतना विकास किया.
बीजेपी ने लोगों से बहुत झूठ बोला है- फारूक
फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ‘मैं आपको बता दूं, आखिरी गोली चलने तक इंतजार मत करो… इंतजार मत करो, अब बैल को सींग से पकड़ो… जब तक हम और मर न जाएं तब तक इंतजार मत करो.’ उन्होंने कहा कि शिव खोरी हमले के लिए कौन जिम्मेदार है? क्या यह हमारी सरकार है या कांग्रेस सरकार…
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि वे उस समय से सरकार चला रहे हैं. उन्होंने लोगों से बहुत बड़ा झूठ बोला है जैसे कि 15 लाख हर एक के खातों में आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि ये सब झूठ , झूठ और सिर्फ झूठ है. वहीं फारूक अब्दुल्ला के इस हमले के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है.
फारूक के बयान पर बीजेपी सांसद का पलटवार
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘क्या आतंकवाद खत्म नहीं हुआ? क्या आप कभी डाउनटाउन में घूम पाए हैं या वहां 60-70% वोटिंग हुई थी? बीजेपी नेता ने कहा कि अगर ये सब हुआ है तो फारूक साहब किस बात की बात कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें- विपक्ष को ED-CBI का डर दिखा रहे मोदी जंतर-मंतर से केजरीवाल ने RSS से पूछे 5 सवाल
बीजेपी नेता ने कहा, ‘मैंने एक बार उनसे कहा था कि उन्होंने कश्मीर के जितने इलाके देखे हैं, उससे कहीं ज्यादा मैंने देखे हैं.’ उन्होंने कहा कि वो कश्मीर की नब्ज को जानते हैं. ये एनसी, पीडीपी और कांग्रेस नेताओं की हताशा है. निशिकांत दुबे ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *