Jammu Kashmir Elections: धरती के स्वर्ग को पाप का वेयरहाउसबनाया… रामनगर में कांग्रेस-NC पर CM योगी का डबल इंजन अटैक
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होना है. आखिरी चरण के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगर में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया.
रामनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास और सुशासन सिर्फ डबल इंजन की सरकार ही स्थापित कर सकती है. डबल इंजन की सरकार की ताकत देखनी हो तो उत्तर प्रदेश का उदाहरण देख लीजिए. उन्होंने कहा कि उस विकास पर जम्मू-कश्मीर का भी हक है. यूपी के सीएम ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने धरती के इस स्वर्ग को मजहबी उन्माद के पाप का वेयरहाउस बनाकर छोड़ दिया.ॉ
‘राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दिया’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में 500 साल बाद भव्य मंदिर बना है और उसमें रामलला विराजमान हैं. बाधा डालने वाले कहते थे कि राम मंदिर बनेगा तो खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन यह नया भारत है और अपनी रक्षा करना जानता है. पिछले 7.5 साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं. और डबल इंजन की सरकार में विकास देखिए, उस विकास का हक जम्मू-कश्मीर को भी है.
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने धरती के इस स्वर्ग को मजहबी उन्माद के पाप का गोदाम बना दिया और जम्मू-कश्मीर के लोगों का शोषण किया? उन्होंने परिवार, भ्रष्टाचार और अपनी राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दिया. उस पाप का मुख्य स्रोत कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी वाले लोग हैं.
‘370 हटेगा तो खून की नदियां बहेगी..लेकिन’
सीएम योगी ने कहा कि ये लोग कहते थे कि 370 हटेगा तो खून की नदियां बह जाएंगी… लेकिन ठीक उल्टा हुआ. आज जम्मू-कश्मीर एक उभरता हुआ राज्य बन गया है. आज यहां देश का सबसे ऊंचा पुल, एम्स और आईआईटी की स्थापना हुई. उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होना है. अनुच्छेद 370 को वापस लाना आतंकवाद के पुराने दौर को वापस लाने का प्रयास है. यह जम्मू-कश्मीर पर फिर से परिवारवाद और भ्रष्टाचार थोपने का कुत्सित प्रयास है.
उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो शांति, सद्भाव और विकास नहीं चाहते हैं. ये लोग सिर्फ सत्ता चाहते हैं.. और सत्ता मिलने के बाद क्या होता है, यह किसी से छिपा नहीं है. इन लोगों ने आतंकवाद को पाला-पोसा. साल के 12 महीनों में से 8 महीने ये अमेरिका और यूरोप में रहते थे. 3 महीने ये दिल्ली में रहते थे.. अब आप ही बताइए कि एक महीने में जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य को कैसे चलाया जाएगा.
ये तीनों पार्टी तिकड़मबाज हैं- CM योगी
सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने आतंकवाद और पलायन को झेला है. लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर विकास की गति की ओर बढ़ रहा है. आज यहां सामूहिक नरसंहार नहीं हो रहा है.. जी-20 शिखर सम्मेलन हो रहे हैं. इन तीनों पार्टियों की टिकड़ी.. ये तिकड़मबाज हैं. ये अपने स्वार्थ के लिए आतंकवाद का महिमामंडन करते हैं. इन्हें विकास करना नहीं आता.
ये भी पढ़ें-
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ की रामनगर में हुई रैली में जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, रामनगर से पार्टी उम्मीदवार सुनील भारद्वाज और किश्तवाड़ से उम्मीदवार सगुन परिहार भी मौजूद रहे. जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे…