Jammu Kashmir Elections 2024: जो दिल और दिमाग में है, उसे कैद नहीं कर सकते, अनंतनाग में बोलीं महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद एक बार फिर से विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. जगह-जगह रैलियां और सभाएं हो रही हैं. इसी बीच पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दा उठा दिया. उन्होंने सर्नाल अनंतनाग में कार्यकर्ता सम्मेलन में कश्मीर मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, “हम हमेशा कहते रहे हैं कि कश्मीर मुद्दा हमारे दिल और दिमाग में है. हमने इस मुद्दे को बार-बार उठाया है. आप लोगों को जेल में डाल सकते हैं, लेकिन जो लोगों के दिल और दिमाग में है, उसे कैद नहीं कर सकते.” आगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की प्राथमिकता कश्मीर मुद्दे की आवाज उठाना है. और हम इसे हर जगह उठाएंगे. जब तक इसका हल नहीं निकल जाता है.
अपनी जमीन की वापसी के लिए हमें वोट दें
आगे मुफ्ती ने अपने सम्मेलन में जनता से सवाल पूछा। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से पूछती हूँ, क्या आप इस आवाज के लिए वोट देंगे?” उन्होंने आगे कहा, “हमने हमेशा अपनी ज़मीन वापस लेने की कोशिश की है. जैसे हमने भारतीय सेना के विक्टर फोर्स से ज़मीन वापस ली थी. पीडीपी ने हमेशा जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए काम करने की कोशिश की है.” इससे पहले मुफ्ती ने सरकार से जमात-ए-इस्लामी पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि अगर जमात-ए-इस्लामी चुनाव लड़ना चाहती है, तो यह अच्छी बात है. लोकतंत्र विचारों की लड़ाई है. और सरकार को उस पर लगे प्रतिबंध को हटा देना चाहिए.”
उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला पर भी मुफ्ती लगातार निशाना साध रही हैं। उमर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह पोटा लेकर आए थे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर, और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.