Jammu Kashmir Encounter: Kulgam में मुठभेड़ जारी, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में क्या कुछ हुआ?
कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ (kulgam encounter) शुरू हो गई है. आतंकियों के खिलाफ कुलगाम पुलिस (kulgam police) , सेना और सीआरपीएफ (CRPF) ने मोर्चा संभाल रखा है. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है.’ कश्मीर जोन (kulgam encounter live) पुलिस के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 10.30 बजे रात को ट्वीट किया गया. पुलिस ने बताया कि आदिगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों (indian army)ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों (terrorist news) को समर्पण का मौका दिया गया, लेकिन जब वे लगातार फायरिंग करते रहे.