Janmashtami 2024: दुनियाभर में फेमस हैं श्रीकृष्ण के ये मंदिर, जन्माष्टमी पर बनाएं घूमने का प्लान

Famous Krishna Mandir: सोमवार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव से पहले ही देशभर में पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. लोगों में इस पावन उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जन्माष्टमी का जश्न देखना हो तो आप उत्तर प्रदेश के मथुरा या वृंदावन जरूर जाना चाहिए.
लेकिन इस खास अवसर हम आपको भारत के उन कृष्ण मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनियाभर में फेमस हैं. यहां लोकल लोगों के अलावा विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. अगर आप कृष्ण भक्त हैं तो इस बार जन्माष्टमी मनाने के लिए आप इन मंदिरों में जरूर जाएं.
प्रेम मंदिर
वृंदावन का प्रेम मंदिर पूरी दुनिया में फेमस है. यहां विदेशों से भी घूमने के लिए आते हैं. यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रहती है.राधा-कृष्ण को समर्पित ये मंदिरजगतगुरु कृपालु महाराज ने बनवाया था. इसे बनाने में 11 साल का समय लग गया था.
बांके बिहारी मंदिर
प्रेम मंदिर के साथ-साथ बांके बिहारी मंदिर भी पूरी दुनिया में फेमस है. यह मंदिर भी वृंदावन में स्थित है. बता दें कि ये मंदिर भी ठाकुर के 7 मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. श्री बांके बिहारी का निर्माण 1863 में हुआ था.
द्वारकाधीश मंदिर
गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर तो चार धामों में गिना जाता है. इसे जगत मंदिर के नाम से जानते हैं. भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए तो ये मंदिर काफी अहम है.द्वारका का शाब्दिक अर्थ है ‘मुक्ति का द्वार’- ‘द्वार’ का अर्थ है दरवाजा और ‘का’ का अर्थ है शाश्वत सुख. यहां तो साधारण दिनों में भी काफी भीड़ देखने को मिलती है.
इस्कॉन मंदिर
भगवान कृष्ण के फेमस मंदिरों में इस्कॉन मंदिर का नाम भी शामिल है. ये मंदिर भी भगवान राधा और कृष्ण को समर्पित है. बता दें कि इस मंदिर को साल 1997 में बनाया गया था. यहां वैदिक संस्कृति के साथ-साथ आध्यातमिक शिक्षा भी दी जाती है. जन्माष्टमी के मौके पर आप भी इन मंदिरों में दर्शन करने जा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *