जाट कॉलेज हत्याकांडः 6 लोगों के हत्यारे कोच सुखविंदर को फांसी की सजा
हरियाणा के रोहतक में बहुचर्चित जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में फैसला आ गया है. छह लोगों के हत्यारे को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. मामले में एक अन्य दोषी को कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है.
जानकारी के अनुसार, मामले में पहले ही आरोपी को दोषी करार दे दिया गया था. लेकिन शुक्रवार को दोषी सुखविंदर की सजा पर कोर्ट में बहस हुई. बीते बुधवार को ही कोर्ट में दोनों दोषियों की सजा पर अभियोजन और बचाव पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें रखी थीं और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. गगनगीत कौर की कोर्ट में दोनों पक्षों में 25 मिनट तक बहस चली.
क्या है पूरा मामला
12 फरवरी 2021 का यह मामला है. जाट कॉलेज अखाड़ा में कोच सुखविंदर सिंह ने छह लोगों की हत्या कर दी थी. जाट कॉलेज के अखाड़े में 7 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस घटना में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. दोषी कोच सुखविंदर ने कुश्ती कोच मनोज, उसकी पत्नी साक्षी और 4 साल के बेटे सरताज को गोलियों से छलनी कर दिया था. उनके अलावा, इसके अलावा कोच प्रदीप, पहलवान पूजा और कोच सतीश दलाल की भी मौत हो गई थी.
हुआ यूं कि यूपी के मथुरा निवासी महिला पहलवान पूजा तोमर रोहतक के जाट काॅलेज के अखाड़े में प्रशिक्षण लेती थी. उसने मुख्य कोच विनोद मलिक से शिकायत की थी कि कोच सुखविंदर उसे परेशान और शादी के लिए दबाव डालता है. इसी रंजिश में सुखविंदर ने सभी को मौत के घाट उतार दिया था.
कौन थे आरोपी
इस मामले सोनीपत के बरोदा मोर का सुखविंद्र को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. दोषी को हथियार उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश के शामली निवासी मनोज फौजी को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है है.. दोनों रोहतक की सुनारिया जेल में बंद थे.