जावेद अख्तर ने अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल में एनिमल की उधेड़ी बखिया, शानदार प्रतिक्रिया को बताया खतरा
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ घरेलू समेत वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता का परचम लहराने में सफल रही है। ए सर्टिफिकेट वाली इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ, बावजूद इसके मूवी ने बंपर कमाई की।
मूवी को लेकर फिल्मी जगत के सितारे भी अपना-अपना पक्ष रखते देखे जा चुके हैं। कुछ ने इसे शानदार बताया है, तो कुछ इसे समाज के लिए खतरा बताते नजर आए हैं। अब दिग्गज गीतकार और पूर्व पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने भी ‘एनिमल’ की सफलता पर टिप्पणी की है। गीतकार का बयान जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है।
दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने स्वीकार किया है कि ‘एनिमल’ को मिली ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया खतरनाक है। हाल ही में जावेद ने अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एइआईएफएफ) में शिरकत की। गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए, जावेद ने कहा कि ‘एनिमल’ की सफलता के लिए निर्माताओं को नहीं, बल्कि दर्शकों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
जावेद अख्तर ने रणबीर कपूर के विवादास्पद ‘लिक माई शू (मेरे जूते चाटो)’ वाले सीन का हवाला देते हुए कहा, ‘अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से कहे कि तू मेरे जूते चाट। अगर एक आदमी कहे कि औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराब है, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट हो, तो ये बड़ी खरनाक बात है।’