JDU ने गठबंधन के लिए लालू यादव का दरवाजा नहीं खटखटाया… तेजस्वी के बयान पर नीतीश के करीबी ने किया पलटवार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता अशोक चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार किया. हाल ही में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था, सीएम नीतीश कुमार की कसम का कोई मतलब नहीं है. हमने 2 बार उन पर दया की थी. दोनों बार उनका वही रूप दिखा. तेजस्वी यादव ने आगे कहा, हमारे घर पर हाथ जोड़कर माफी मांगी, सभी विधायकों के सामने माफी मांगी, सदन में भी माफी मांगी है.
नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के राजद से रिश्ते तोड़ने और एनडीए में एक बार फिर वापस लौटने के फैसले के लिए सीधे तौर पर राजद प्रमुख लालू यादव को दोषी ठहराया.
अशोक चौधरी ने किया पलटवार
अशोक चौधरी बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो राबड़ी देवी के मंत्रिमंडल में भी काम किया है. उन्होंने नीतीश के लालू का साथ छोड़ने और एनडीए में शामिल हो जाने को लेकर कहा, लालू यादव हमेशा सहयोगियों की मदद लेने में विश्वास करते हैं, लेकिन उन्हे सहयोगियों के एहसान का बदला चुकाने में समस्या होती है.
JDU ने दरवाजा नहीं खटखटाया
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा, तेजस्वी यादव यह याद रखो नीतीश कुमार तुम्हारे जन्म से बहुत पहले से सियासत में है. साथ ही तेजस्वी यादव को यह पता होना चाहिए कि जेडीयू से किसी ने भी गठबंधन के लिए उनके पिता (लालू यादव) का दरवाजा नहीं खटखटाया है.
“गलती से बीच में साथ ले लिए”
पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव का 2 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा था, यह वीडियो इन दोनों की एक मुलाकात का था, जिसमें सीएम नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू यादव से मुस्कुराते हुए मिल रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद जब स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 6 सितंबर को बिहार के दौरे पर थे, उस समय नीतीश कुमार ने कहा था, अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. गलती से बीच में दो दफे उसे (लालू यादव) साथ ले लिए थे. अब नहीं जाएंगे. दो बार राजद के साथ जाकर गलती किए.
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को यह भी याद दिलाया कि राजद और जेडीयू के बीच जब गठबंधन हुआ था तो बिहार के लोग समझते हैं कि गठबंधन में किसे फायदा हुआ था.